November 25, 2024

जनजागरण से ही कोरोना से विजय मिलेगी : शैलेष


बिलासपुर।“दवाई तुन्हर द्वार” और करोना टीकाकरण अभियान बिलासपुर मे चल रहा है। अब तक बिलासपुर के 15000 से ज्यादा घरो में स्वास्थ्य विभाग की टीम और मितानिने बहनें पहुंच चुकी हैं। अब तक 60182 लोगो की जानकारी बिलासपुर की इकठ्ठा हो चुकी है। जिसमे 786 लोगो को उन्के घरो मे दवाई भी दी गयी है।

आज शहर के तालापारा क्षेत्र मे लोगों से मिलकर जन जागरण करने पहुंचे नगर विधायक शैलेश पाण्डेय के साथ नगर निगम सभापति  शेख नजीरुद्दिन, DPM सुश्री लता बंजारे, शहर समन्वयक उमेश पाण्डेय,  दिलिप कक्कड, अलीम खान और वहाँ की मितानीन बहने भी उनके साथ थीं।

तालापारा मे अनेक घरों मे जाकर लोगो से उनके स्वास्थ्य के बारे मे विधायक ने पुछा और करोना के टीकाकरण के लिये अपील भी की साथ ही मार्गदर्शन भी दिया। उन्होंने लोगों से कहा कि अपने और अपने परिवार के स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता और सतर्कता तथा जनजागरण से हम सभी करोना संक्रमण से चल रही जंग में जीत हासिल जरूर करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post West Bengal Election 2021: Mamata ने साधा Owaisi पर निशाना, बोलीं- मैं एक हिंदू हूं, हर दिन करती हूं चंडी पाठ
Next post पटवारियों की काली करतूत से शासन को हुआ करोड़ों का नुकसान
error: Content is protected !!