February 25, 2021
पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने याचिका, शिक्षा सचिव, डीईओ को नोटिस
बिलासपुर. 22 साल पहले नियुक्त शिक्षा कर्मियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने स्कूल शिक्षा सचिव व कोरिया डीईओ को नोटिस जारी किया है। राजेन्द्र प्रसाद पटेल व अन्य शिक्षा विभाग के अंतर्गत वर्ष 1998 से बतौर शिक्षा कर्मी कार्यरत हैं।.इन सबका विभाग में संविलयन 2018 में कर दिया गया।.इसी वर्ष से इन्हें मान्य किया गया। विभाग ने नई पेंशन स्कीम से वेतन में से कटौती करने का निर्देश दिया। सेवा की गणना भी वर्ष 2018 से की गई। इसके बाद याचिकाकर्ता शिक्षकों ने एडवोकेट संजीव वर्मा के माध्यम से हाईकोर्ट में याचिका दायर की। सुनवाई के दौरान बताया गया कि वर्ष 2004 के बाद से नियुक्त लोगों के लिए ही नई स्कीम लागू होनी है , जबकि यहाँ सभी याचिकाकर्ता 1998से नियुक्त हुए हैं। इसलिए इन पर 1976 की पुरानी पेंशन स्कीम ही लागू होगी।