March 1, 2025
डाॅ विनय कुमार पाठक के छत्तीसगढ़ी भाषा के प्रदेय पर पी एच डी
बिलासपुर. पंडित रविशंकर शुक्ल विश्व विद्यालय रायपुर से सोनू कुमार मिश्रा ने ‘छत्तीसगढ़ी’ भाषा अध्ययन की परम्परा और डाॅ विनय कुमार पाठक’ विषय पर हिंदी में पी एच डी की उपाधि प्राप्त की है। उन्होंने अपना शोध प्रबंध डाॅ सविता मिश्रा प्राध्यापक एवं हिंदी विभागाध्यक्ष शासकीय दूधाधारी बजरंग कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय रायपुर के कुशल मार्ग -दर्शन में प्राप्त किया है। उल्लेखनीय है कि इसके पूर्व डाॅ पाठक के हिंदी एवं छत्तीसगढ़ी के प्रदेय पर देश के अनेक विश्व विद्यालयों से डाॅ पाठक पर केंद्रित एक दर्जन पी एच डी व डी लिट की दोहरी उपाधि प्राप्त कर जहाँ डाॅ पाठक ने अकादमिक ढ़ंग से पूरे देश में एकमेव व्यक्ति के रुप में जाने जाते हैं,वही इनके मार्गदर्शन में ६३ लोगों को भी पी एच डी की उपाधि मिलना अपने आप में एक मिशाल है।