फीचर फोन्स की दुनिया में धमाका करने आ गए हैं Philips के नये फीचर फोन, 1399 से शुरू


नई दिल्ली. फिलिप्स ब्रांड ने टीपीवी टेक्नॉलोजी और मैन्युफैक्चरिंग पार्टनर पैजिट के साथ मिलकर ई-सीरीज़ के फीचर फोन्स लॉन्च किए हैं. 1,399 से 2,999 रुपये के बीच की कीमत में मिलने वाले इस सीरीज़ के तीन हैंडसेट्स के फीचर्स कुछ इस प्रकार हैं…

Philips E102A

1,399 का यह फोन 128×160 पिक्सेल रेसोल्यूशन और 1.77-इंच के टीएफटी डिस्प्ले के साथ आता है. इसमें 1000mAh की बैटरी और कंपनी का बेसिक VGA कैमरा है. एसडी कार्ड स्लॉट के साथ-साथ इस फोन में एक म्यूजिक प्लेयर, अच्छे स्पीकर, गेम और वायरलेस एफएम भी है. डुअल सिम और जीपीआरएस ब्राउजर के साथ इसमें ब्लूटूथ 2.1 की सुविधा भी है.

Xenium E125 

1.77-इंच के डिस्प्ले, MT6261M SoC प्रोसेसर और QVGA कैमरा वाला यह फीचर फोन 2,099 रुपये का मिल रहा है. इस फोन में 2000mAh की बैटरी है और कंपनी का दावा है कि इस बैटरी का स्टैन्डबाइ टाइम 1500 घंटे है. इस फोन में बिल्ट-इन ब्लूटूथ 3.0 और म्यूजिक प्लेयर के साथ ग्राहकों को इस फोन में डुअल-सिम स्लॉट भी मिलेगा.

Xenium E209 

इस सीरीज़ के सबसे अच्छे हैंडसेट, Xenium E209 में 2.4-इंच के डिस्प्ले, लॉक-अनलॉक के लिए अलग बटन, एसडी कार्ड स्लॉट और 1000mAh की बैटरी के साथ ग्राहकों को SOS फ़ंक्शन की सुविधा, इन-बिल्ट वायरलेस एफएस, ब्लूटूथ 3.0, टॉर्च और 108dB तक के वॉल्यूम वाले लाउडस्पीकर भी मिलेंगे. इस सब का मज़ा ग्राहक 2,999 रुपये में उठा पाएंगे.

फिलिप्स की इस सीरीज़ के सारे फोन्स का नैशनल डिस्ट्रीब्यूशन बीटल कंपनी करेगी और यह फीचर फोन ऑनलाइन और ऑफलाइन, दोनों जगहों से खरीदे जा सकेंगे. कंपनी इस साल के अंत तक तीन और फीचर फोन, पावर बैंक और बाकी फोन एक्सेसिरीज़ लॉन्च करने का सोच रही है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!