June 21, 2024

रिसदा में लगी फोटो प्रदर्शनी सह सूचना शिविर

बिलासपुर. जिलेे के विकासखंड बिल्हा के रिसदा ग्राम में जनसंपर्क विभाग द्वारा छाया प्रदर्शनी सह सूचना शिविर का आयोजन हुआ। ग्रामीणों ने जनसंपर्क विभाग द्वारा लगाई गई फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन किया। शिविर में छ.ग. शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी भी ग्रामीणों को दी गई। प्रदर्शनी में शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और उपलब्धियों पर आधारित जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित मासिक पत्रिका जनमन सहित अन्य प्रचार सामग्री का वितरण किया गया, जिसकी नागरिकों ने काफी सराहना की। शिविर में आए सरपंच ब्रजेश्वर खांडेल, सुशांत महिलांगे, प्रतीक महिलांगे, सुनील, सलीम एवं अन्य लोगों में शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी शिविर में ली।  उल्लेखनीय है कि छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से छ.ग. शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरूवा, घुरूवा एवं बाड़ी के क्रियान्वयन, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, राजीव गांधी न्याय योजना, मनरेगा, मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान सहित कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदर्शित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post वनांचल विकास खण्ड नगरी के विशेष संरक्षित कमार जनजाति के विद्यार्थी देखेंगे नवा रायपुर
Next post “अभिव्यक्ति” जागरूकता कार्यक्रम के तहत संचालित अंतरराष्ट्रीय महिला जागरूकता सप्ताह का समापन
error: Content is protected !!