केंद्रीय गृह मंत्री की सभा में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप पलटी
दंतेवाड़ा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की सभा में शामिल होने जा रहे ग्रामीणों को लेकर जा रहा एक पिकअप वाहन शनिवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह हादसा कुंवाकोंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत पालनार के समीप हुआ।
पोटाली से निकली यह पिकअप अचानक नियंत्रण खो बैठी और पलट गई। दुर्घटना में कई ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। किसी के सिर से खून बहने लगा तो किसी की उंगलियों को गंभीर चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचित किया। सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
इसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारी भी घटनास्थल पर पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद कुछ घायलों को बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया है। प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वाहन चालक से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किस वजह से हुआ।