पिकअप वाहन नहर में गिरा, 6 की मौत, 5 लापता
मंडी अहमदगढ़. हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल श्री नैना देवी से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं का पिकअप वाहन रविवार देर रात लुधियाना के पास सरहिंद नहर में गिर गया। हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 अन्य अब भी लापता हैं। वाहन में लगभग 25 लोग सवार थे, जो सभी पंजाब के मानकवाल गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।
हादसा देहलोन क्षेत्र में मलेरकोटला रोड पर जगेरा पुल के पास हुआ, जब श्रद्धालुओं से भरा महिंद्रा पिकअप वाहन एक अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय असंतुलित होकर नहर में जा गिरा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वाहन ओवरलोड था और इसी वजह से चालक नियंत्रण खो बैठा।
एसएसपी डॉ. ज्योति यादव ने बताया कि हादसे की सूचना रात करीब 9:45 बजे मिली। कई घायल श्रद्धालुओं को लुधियाना, खन्ना और अहमदगढ़ मंडी के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
गांव मानकवाल के सरपंच केसर सिंह ने बताया कि 26 जुलाई को गांव से 25 श्रद्धालु नैना देवी के दर्शन के लिए गए थे और वापसी के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रखा है और लापता लोगों की तलाश में जुटा है।