Pitch Controversy : Sunil Gavaskar ने इंग्लिश दिग्गजों को कहा- ‘चल फुट यहां से’, तो Wasim Jaffer ने शेयर किया शानदार Meme


नई दिल्ली. अहमदाबाद (Ahmedabad) के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) की पिच (Pitch) को लेकर इंग्लिश दिग्गज माइकल वॉन (Michael Vaughan) और केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने काफी ओलोचना की है. अब सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने बिना इनका नाम लिए करारा जवाब दिया है.

गावस्कर बोले ‘चल फुट यहां से’
स्टार स्पोर्ट के शो में सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने मुंबइया अंदाज में कहा, ‘हम क्यों इनको अहमियत दे रहे हैं, वो जो भी कर रहे हैं तो हम उन्हें क्यों नहीं बोल रहे हैं, अरे भाई चल फुट, हमें तुमसे कोई बात नहीं करनी, चल फुट यहां से, यही हमें करना चाहिए, जब हमारी मीडिया उनको दिखाना बंद करेगी तभी वो लोग सबक सीखेंगे.’

जाफर ने शेयर किया मीम
पूर्व क्रिकेटर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) के इस अंदाज के कायल हो गए. उन्होंने फिल्म हेरा फेरी (Hera Pheri) की तस्वीर शेयर की जिसमें परेश रावल (Paresh Rawal), अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सुनील शेट्टी (Suniel Shetty) नजर आ रहे हैं.

पिच पर उठे सवाल
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला गया तीसरा टेस्ट महज 2 दिन के अंदर खत्म हो गया. टीम इंडिया (Team India) ने ये मैच 10 विकेट से अपने नाम किया. मैच खत्म होते ही यहां की पिच (Pitch) पर इंग्लिश दिग्गजों ने काफी सवाल उठाए थे और मजाक भी उड़ाया था.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!