PKL 2019: रोमांचक मुकाबले में बंगाल वारियर्स ने गुजरात के साथ खेला टाई

नई दिल्ली. कोलकाता में हुए प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) के सातवें सीजन 78वें मैच में बंगाल वारियर्स (Bengal Warriors) और गुजरात फॉर्च्यूनजायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला अंतिम क्षणों में टाई हो गया. कोलकाता लेग के पहले मुकाबले में बंगाल ने आखिरी पांच मिनट में शानदार खेल दिखाया और खुद के अपने पहले घरेलू मैच में हार से बचाने में कामयाबी हासिल कर ली. अंक तालिका में अभी बंगाल 13 मैचों में 43 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है, जबूकि गुजरात इतने ही मैचों में 33 अंकों के साथ 8वें स्थान पर कायम है. 

उतार चढाव भरे इस मैच में बंगाल ने पहले हाफ में दो अंको की बढ़त बना ली थी, उस समय स्कोर 15-13 था. लेकिन दूसरे हाफ में गुजरात ने पहले वापसी की और स्कोर तीन मिनट के अंदर ही 16-16 कर दिया. इसके बाद गुजरात ने बढ़त बनाकर स्कोर 16-19 कर दिया. लेकिन फिर बंगाल ने स्कोर जल्द ही 19-19 कर दिया. इसके बाद स्कोर बराबरी पर ही रहा. खेल खत्म होने से पहले स्कोर 22-22 पर ही था लेकिन गुजरात ने बढ़त बनाई जिसे अंतिम दो मिनट में बंगाल ने बराबर स्कोर कर मैच टाई कर दिया.

गुजरात के लिए रेडर सचिन ने 13 प्रयासों में से छह अंक हासिल किए. इसके अलावा सोनू ने भी छह अंक हासिल किए.  जबकि डिफेंडर सुनील कुमार ने 9 प्रयासों में से तीन टैकल अंक हासिल किए. वहीं बंगाल के लिए मनिंदर सिंह ने 14 प्रयासों में 9 रेड प्वाइंट्स जबकि बलदेव सिंह ने 4 प्रयासों में से तीन टैकल प्वाइंट्स हासिल किए. 

शनिवार को हुए एक अन्य मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने दबंग दिल्ली केसी को 47 के मुकाबले 25 अंकों से मात दी. इस जीत के साथ ही हरियाणा 13 मैचों में 9 जीत के साथ 46 अंक लेकर तीसरे स्थान पर आ गए हैं जबकि हार के बावजूद दबंग दिल्ली 54 के साथ टॉप पर बने हुए हैं. उनके पीछे बेंगलुरू बुल्स 15 मैचों में 48 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. 

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!