November 23, 2024

धनतेरस पर बना रहे हैं खरीदारी की योजना? जरूर नोट कर लें शॉपिंग के ये शुभ मुहूर्त

आने में अब बस 4 दिन ही बाकी रह गए हैं. यदि आप भी धनतेरस पर खरीदी करने की योजना बना रहे हैं तो खरीदी करने के लिए शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurat) जरूर जान लें. धनतेरस के दिन शुभ मुहूर्त में खरीदी गईं चीजें बहुत लाभ देती हैं, साथ ही इस दिन खरीदी करने से पूरे साल बरकत बनी रहती है. इस साल धनतेरस 2 नवंबर 2021, मंगलवार को मनाई जाएगी. वहीं दिवाली (Diwali 2021) का महापर्व 4 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी, भगवान धन्वंतरि और देवता कुबेर की पूजा की जाती है.

धनतेरस पर ये चीजें खरीदना बेहद शुभ 

धनतेरस के दिन सोना-चांदी, गाड़ी, इलेक्‍ट्रानिक आइटम्‍स आदि खरीदे जाते हैं. इसके अलावा धनतेरस के दिन झाड़ू खरीदकर इसकी पूजा करने से गरीबी खत्‍म होती है और घर में अपार सुख-समृद्धि आती है. इस दिन बर्तन खरीदने की भी परंपरा है.

पूरे दिन रहेगा शुभ योग

धनतेरह कार्तिक महीने के कृष्‍ण पक्ष की त्रयोदशी के दिन मनाई जाती है. इस साल धनतेरस के दिन सुबह सूर्योदय से लेकर रात के 08:35 बजे तक खरीदी के लिए शुभ समय रहेगा. धनतेरस पर पुष्कर और सिद्ध योग रहेगा, जो कि बेहद शुभ रहता है. इस योग में  खरीदारी करना अति उत्तम माना गया है. इसके अलावा भी खरीदारी के लिए 5 अति शुभ मुहूर्त (Shopping Shubh Muhurat) रहेंगे.

चर लग्न – सुबह 8.46 बजे से 10.10 बजे तक
अभिजीत मुहूर्त – दोपहर 11.11 बजे से 11.56 बजे तक
अमृत मुहूर्त – दोपहर 11.33 बजे से 12.56 बजे तक
शुभ योग – दोपहर 2.20 बजे से 3.43 बजे तक
वृष लग्न – शाम 6.18 बजे से रात 8.14 बजे तक

वहीं धनतेरस की पूजा करने के लिए शाम 06:00 बजे से रात 07:57 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा. मान्‍यता है कि इस दिन घर की दक्षिण दिशा में तेल का दीया रखने से अकाल मृत्यु होने का डर नहीं रहता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post Airtel के जबरदस्त प्रीपेड प्लान्स, 89 रुपये में पाएं 6GB डाटा, Amazon Prime Video का सब्सक्रिप्शन और इतने सारे Benefits
Next post दिवाली से पहले ही इन लोगों पर बरसेगा पैसा, चेक करें अपनी राशि
error: Content is protected !!