July 4, 2021
ग्राम गतौरा में किया गया पौधरोपण
बिलासपुर. वृक्षारोपण सप्ताह के शुभ अवसर पर ग्राम गतौरा के जागरूक शिक्षकों, यूथ क्लब के सदस्यों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं व ग्राम के पंच, सरपंच,जनपद सदस्य,जनपद अध्य्क्ष,वन विभाग की टीम और गाँव के जागरूक युवाओं द्वारा मिल कर गाँव मे 100 वृक्ष लगाने के लक्ष्य एक माह पूर्व रखा गया था जिसे आज मूरत रूप दिया गया। जिसमें प्रथम चरण में आज 4जुलाई को लगभग 40 वृक्ष व 11 जुलाई शेष वृक्ष लगाए जाएंगे।उक्त कार्य हेतु सभी से आर्थिक व शाररिक सहयोग की अपेक्षा की गई जिसमें जिसमे लगभग 30 हजार रुपए की सहयोग राशि व 50 से 70 कार्यकर्ताओ की टीम बनी जिसके द्वार आज 40 वृक्ष रोपित किया गए। आने वाले वर्षों में अपने गांव को हरियर गांव बनाने का प्रण सभी सदस्यों के द्वारा लिया गया। वृक्षारोपण के समय ग्राम गतौरा के सरपंच सुरेश राठौर, उपसरपंच देव सिंह बेल्दार, जनपद अध्यक्ष सावित्री रामनारायण राठौर, जनपद सदस्य देवी सिंह कुर्रे,डिप्टी रेंजर पीयूष बजाज,डॉ शेखर चटर्जी(रेडियोलॉजिस्ट),राजेश राठौर(सहायक विस्तार विकास अधिकारी),शिक्षिका आरती कश्यप, सुशीला वस्त्रकार, अलका राठौर, पूनम सिंह,शिक्षक सुभाष राठौर, रवींद्र देव बर्मन,समाज सेवी राकेश राठौर, संजय जैन,दुर्गेश सिंह राठौर, चंद्रमणि सिंह ठाकुर, विजेंद्र खांडेकर रवि गुप्ता, ,पंकज सिंह,विवेक सिंह राठौर ,राजकिशोर राठौर बबलू वस्त्रकर,गाँव के जागरूक युवाओ मे विवेक राठौर, सत्या राठौर, राहुल श्रीवास, दिग्विजय राठौर,विनीत शर्मा,अभिषेक पांडेय,कुलदीप राठौर,प्रशांत राठौर,नीरज राठौर,दीपांशु कुम्हारे,एकांत राठौर,लोमेश सिंह राठौर, विष्णु राठौर,राधेश्याम राठौर,पुष्पेंद्र सिंह राठौर, सोम सिंह, रघु,जितेंद्र राठौर,विकाश राठौर,कृष्णा राठौर,धनंजय सिंह राठौर,रवि,मोहन,प्रितेश राठौर,आकाश राठौर,नवीन राठौर,टीनू,धर्मेंद्र चंद्राकर, शशिकांत राठौर, रमाकांत राठौर , उदय राठौर छोटी बच्ची आरवि राठौर आदि उपस्थित थे।