August 15, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा आजादी की 75वी अमृत महोत्सव पर पौधरोपण किया
बिलासपुर. फाउंडेशन के सभी सदस्यों द्वारा आजादी की 75वी अमृत महोत्सव में बैमा नगोई मंदिर परिसर में पौधरोपण किया गया । सभी कोई को अमन चैन से रहने की अपील की गई है सभी वर्ग के लोग इस आजादी के महोत्सव को मानते है सभी प्रेम भाव से रहे तभी फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी का विचार आया कि आजादी के दिन पेड़ लगाए एक पेड़ एक जिन्दगी का संकल्प के साथ आगे बड़े उन्होंने अभी तक 400 पेड़ लगा डाला है और आगे भी लगाएंगे लगातार इस ओर काम कर रहे है। लोगो को भी प्रेरित कर रहे है ज्यादा से ज्यादा पौधरोपण करे ।जिससे देश राज्य खुशहाल बनेगा समृद्ध बनेगा । इसमें मुख्य रूप से नीरजा शुक्ल, शत्रुहन चौधरी, राघव साहू, आशीष महेश तिवारी की भूमिका रही।