April 22, 2022
विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर रेलवे महिला कल्याण संगठन द्वारा सेक्रो कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण
बिलासपुर. विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज दिनांक 22 अप्रैल’ 2022 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याण संगठन (सेक्रो), मुख्यालय के सदस्याओं द्वारा डा. श्रीमति वनिता जैन, अध्यक्षा सेक्रो के नेतृत्व में सेक्रो कार्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया गया ।
पर्यावरण संरक्षण की महत्ता एवं पर्यावरण संरक्षण में एक जागरूक संगठन की तरह अपनी भूमिका को जिम्मेदारी पूर्वक निभाने हेतु दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार वृक्षारोपण एवं पर्यावरण से संबंधित अनेको कार्यक्रम आयोजित किये जाते है । इसके साथ ही दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, ना सिर्फ किसी विशेष अवसर पर बल्कि पूरे वर्ष जल, पर्यावरण एवं वातावरण को संरक्षित रखने के लिए प्रयासरत है । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के इन सफल प्रयासों का प्रत्यक्ष उदाहरण बिलासपुर स्थित रेलवे कॉलोनी की हरियाली है ।दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महिला कल्याणकारी संगठन रेलवे कर्मचारियों एवं उनके परिवार के कल्याण हेतु कार्य करने वाला एक संगठन है । यह संगठन विशेषकर महिलाओं के उत्थान के लिए विभिन्न कार्यकलापों में संलग्न है । इसी के अन्तर्गत सेक्रो द्वारा आधारशिला, बाल वाटिका, रेलवे हॉस्पिटल कैन्टीन आदि संचालित किया जाता है । इसके साथ ही साथ समय-समय पर समय-समय पर समाज कल्याण कार्यों में अपना योगदान दिया जाता है ।