September 14, 2021
सरस्वती शिशु मंदिर राजकिशोर नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न
बिलासपुर. राजकिशोर नगर के युवा नेता तुषार होरा के जन्म दिवस के अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर में वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास मार्ग दर्शक जिला पंचायत सदस्य/ जिला योजना समिति सदस्य बिलासपुर, मार्गदर्शक पार्षद वार्ड क्रमांक 68 नगर निगम बिलासपुर अपने सहयोगियों वरिष्ठ कांग्रेसी पंडित नवल किशोर शर्मा, मनोज श्रीवास, महामंत्री महेश मिश्रा, नवीन दुबे, मनीष भट्ट, राकेश केसरी के साथ सम्मिलित हुए। इस अवसर पर वार्ड की पार्षद एवं एमआईसी मेंबर श्रीमती संध्या तिवारी, कांग्रेस नेता अजय सिंह, जिला पंचायत सदस्य अंकित गौरहा ,तुषार होरा, मंजीत अजमानी सहित सरस्वती शिशु मंदिर के आचार्य भूपेंद्र गौराहा, सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य एवं दर्जनों अन्य लोग उपस्थित थे।