August 29, 2022
श्रीसूर्या पुष्पा फाउंडेशन के द्वारा महामाया मंदिर रतनपुर में पौधरोपण किया गया
बिलासपुर. फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा महामाया मंदिर रतनपुर में पौधा रोपण किया गया ।फाउंडेशन का मकसद एक पेड़ एक जिंदगी है आने वाले पीढ़ी के लिए बहुत जरूरी है पेड़ लगाना । पेड़ ही हमको हर समस्या से बचाते है आप देखेंगे कि आने वाले समय मे पानी दिनो दिन निचे जा रहा इसका मुख्य कारण पेड़ो का कटना है बहुत लोग नही जानते पेड के कारण ही पानी ऊपर रहता है वाटर लेबर को निचे जाने नही देता चारो तरफ पेड़ जरूरी है इसलिये फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला जी का संकल्प है की चारो तरफ पेड़ लगे ताकि हम एक खुशहाल जीवन जी सके।आप को हवा पानी सब इसी से मिलता है आइये सभी एकजुट होकर पेड़ लगाने का संकल्प ले उनके फाउंडेशन के द्वारा अभी तक 470 पेड़ लगाए जा चुके है सभी एक पेड़ जरूर लगाएं आज के अवसर को सफल बनाने में गौरव शुक्ला संजय सोनी रवि तम्बोली शत्रुघन चौधरी राघव साहू की भूमिका रही।