विवेकानंद उद्यान में पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन के लिए बांटे गए पौधे
बिलासपुर. विवेकानंद उद्यान (कंपनी गार्डन) बिलासपुर में लायंन कैपिटल बिलासपुर के सौजन्य से भारत स्वाभिमान न्यास, पतंजलि योग समिति के तत्वाधान में औषधि व फलदार वृक्ष योग साधकों के मध्य बांटे गए।
लायन कैपिटल के अध्यक्ष डा० कुश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में भारत स्वाभिमान न्यास के अध्यक्ष गोविंद तिवारी अधिवक्ता तथा पतंजलि योग समिति प्रभारी डॉ० के० के० श्रीवास्तव, संगठन मंत्री श्री आशीष गुप्ता श्री अशोक पाठक श्री महेश सोनी, कु० मोनिका पाठक की उपस्थिति में योग साधकों के मध्य इस प्रतिज्ञा के साथ कि वह प्राप्त पौधे को पूर्ण विकसित होते तक देखभाल करेंगे।
इस प्रकार पर्यावरण के प्रति योग साधकों को प्रोत्साहित किया गया सभी योग साधना द्वारा पर्यावरण के संरक्षण और संवर्धन हेतु एक पेड़ को पूर्ण विकसित होते तक देखभाल की प्रतिज्ञा ली गई।
कार्यक्रम में भारी संख्या में योग साधारण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सर्वश्री जयप्रकाश अग्रवाल, श्री हालदार पटेल, श्री रूद्र प्रसाद गुप्ता, श्री जसवीर सिंह खनुजा, श्री विष्णु मुरारका, श्री कालका प्रसाद तिवारी, श्री संतोष शर्मा, श्रीमती सपना चटर्जी, श्री बिंदा कश्यप, श्रीमती सरिता मुरारका, श्रीमती अंगूरी देवी अग्रवाल, श्री गोपाल थवाईत, श्री परस राम सज्जानानी शाहिद भारी संख्या में योग साधक गण उपस्थित थे।