PM नरेंद्र मोदी शुरू करेंगे ‘फिट इंडिया मूवमेंट’, शामिल होंगे फेमस फिटनेस सेलेब्स

नई दिल्ली. ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ (Fit India Movement) पर सरकार को सलाह देने के लिए एक समिति का गठन किया गया है. समिति में भारतीय ओलंपिक संघ (IOA), राष्ट्रीय खेल संघ (NSF), सरकारी अधिकारी, निजी निकाय और प्रसिद्ध फिटनेस हस्तियों को इसमें शामिल किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) 29 अगस्त को ‘फिट इंडिया मूवमेंट’ शुरू करेंगे.

खेल एवं युवा मामलों की ओर से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रव्यापी आंदोलन की राष्ट्रव्यापी शुरुआत शारीरिक गतिविधियों और खेलों को नागरिकों के दैनिक जीवन में शामिल करेगी, ताकि उनकी शारीरिक फिटनेस और कल्याण में सुधार किया जा सके.

बयान में आगे कहा गया है कि सरकार, भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI), आईओए, भारतीय एथलेटिक्स महासंघ, अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ और भारतीय साइक्लिंग महासंघ जैसे राष्ट्रीय खेल महासंघों के सदस्यों को इसमें शामिल किया जाएगा. केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजिजू इस समिति की अध्यक्षता करेंगे. इसके अलावा इसमें निजी इकाइयों को भी शामिल किया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!