PM मोदी का ममता सरकार पर बड़ा हमला, बंगाल के नीति निर्धारकों को सद्‌बुद्धि दे भगवान

कोलकाता. कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट (Kolkata Port Trust) के 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर हुए कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने जमकर ममता सरकार पर निशाना साधा.  पीएम मोदी ने कहा कि ‘ममता सरकार ने आयुष्मान भारत योजना को बंगाल में लटकाया.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मेरे दिल में हमेशा दर्द रहेगा और मैं चाहूंगा, ईश्वर से प्रार्थना करूंगा की बंगाल के नीति निर्धारकों को सद्बुद्धि दे और गरीबों के मदद के लिए आयुष्मान योजना और किसानों की जिंदगी में पीएम किसान सम्मान निधि का लाभ मेरे बंगाल के गरीबों और किसानों को मिले.

पीएम मोदी ने कहा, ‘जैसे ही पश्चिम बंगाल सरकार आयुष्मान भारत योजना, पीएम किसान सम्मान निधि के लिए स्वीकृति देगी. यहां के लोगों को इन योजनाओं का भी लाभ मिलने लगेगा.’

पोर्ट ट्रस्ट का बदला नाम 
इस मौके पर कोलकाता पोर्ट ट्रस्ट का नाम बदलने की घोषणा पीएम मोदी ने कर दी. प्रधानमंत्री ने कहा कि यह पोर्ट अब डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी पोर्ट के नाम से जाना जाएगा.

पीएम मोदी ने कहा, ‘बंगाल के सपूत, डॉक्टर मुखर्जी ने देश में औद्योगीकरण की नींव रखी थी. चितरंजन लोकोमोटिव फैक्ट्री, हिन्दुस्तान एयरक्राफ्ट फैक्ट्री, सिंदरी फर्टिलाइज़र कारखाना और दामोदर वैली कॉर्पोरेशन, ऐसे अनेक बड़ी परियोजनाओं के विकास में डॉक्टर मुखर्जी का बहुत योगदान रहा है.’

इस कार्यक्रम में बीजेपी और टीएमसी के बीच जारी राजनीतिक तनाव की छाया भी नजर आई. इस कार्यक्रम में जहां पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) शामिल हुए वहीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) इस कार्यक्रम में नहीं पहुंची.

हालांकि ट्र्स्ट की ओर से ममता बनर्जी को भी न्योता भेजा गया था.  बता दें शनिवार को ममता बनर्जी ने दो बार प्रधानमंत्री के साथ मंच साझा किया था लेकिन आज वह पोर्ट ट्रस्ट के कार्यक्रम में नहीं आईं. सूत्रों का कहना है कि रविवार सुबह बेलूर मठ में सीएए पर पीएम मोदी के बयान से ममता नाराज हैं.

गौरतलब है कि बेलूर मठ में पीएम मोदी ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) का विरोध कर रहे लोगों पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि कुछ लोग राजनीतिक कारणों से सीएए को लेकर भ्रम फैला रहे हैं. बता दें कि पीएम मोदी के दो दिवसीय पश्चिम बंगाल दौरे का यह दूसरा दिन है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!