PM मोदी ने अलग अंदाज में किया रफाल का स्वागत, इस भाषा में किया ट्वीट
नई दिल्ली. रफाल (Rafale) विमानों की हरियाणा के अंबाला एयरबेस पर सुरक्षित लैंडिंग हो गई है. लैंडिंग को देखते हुए अंबाला एयरबेस पर पुलिस ने सैन्य अड्डे के आसपास सुरक्षा कड़ी कर दी है. भारतीय वायुसीमा में पांचों रफाल विमानों के घुसते ही युद्धपोत INS कोलकाता ने स्वागत करते हुए कहा- ये गर्व की उड़ान है, हैप्पी लैंडिंग.
वहीं 5 रफाल विमानों की ऐतिहासिक लैंडिग पर पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने भी ट्वीट किया.
पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने ट्वीट किया, ‘राष्ट्र रक्षा के समान कोई पुण्य नहीं, राष्ट्र रक्षा जैसा कोई व्रत नहीं, राष्ट्र रक्षा से बड़ा कोई यज्ञ नहीं.’ शक्तिशाली लड़ाकू विमानों के स्वागत में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने लिखा, ‘इन बर्ड्स (रफाल विमानों की) सुरक्षित तरीके से अंबाला में लैंडिंग हो गई है.’
वहीं गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट कर कहा, ‘चाहे गति की बात हो या फिर हथियारों की क्षमता की, रफाल हर बात में आगे है. मुझे भरोसा है कि ये वर्ल्ड क्लास फाइटर जेट्स गेम चेंजर साबित होंगे. पीएम मोदी जी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी, भारतीय वायु सेना और पूरे देश को इस महत्वपूर्ण दिन की बधाई.’
बता दें कि लड़ाकू विमानों के इस बेड़े ने सोमवार को फ्रांसीसी बंदरगाह शहर बोरदु के मेरिग्नैक एयरबेस से उड़ान भरी थी. ये विमान लगभग 7,000 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद बुधवार दोपहर अंबाला पहुंचेंगे. इन विमानों में एक सीट वाले तीन और दो सीट वाले दो विमान होंगे. अधिकारियों ने अंबाला सैन्य अड्डे के आसपास धारा 144 लगा दी है. तस्वीरें लेने और वीडियो बनाने पर रोक लगा दी है. सैन्य अड्डे के तीन किलोमीटर के दायरे में निजी ड्रोन उड़ाने पर भी रोक लगा दी है.