PM मोदी ने दिया पीटरसन के ट्वीट का जवाब, ‘जनता कर्फ्यू’ के समर्थन में दिया था संदेश


नई दिल्ली. भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का खतरा बढ़ता जा रहा है, हाल में ही पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने भारत के नागरिकों से कहा था कि सभी 22 मार्च रविवार के दिन ‘जनता कर्फ्यू’ का पालन करें. इस कर्फ्यू का समर्थन देशभर से ही नहीं विदेशों से भी मिल रहा है. अब इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन ने भी भारतवासियों को संदेश दिया है. जो काफी वायरल हो रहा है. क्रिकेट फैंस पीटरसन के संदेश की काफी तारीफ कर रहे हैं. पीटरसन चाहते हैं भारत के लोग अपने घरों में सुरक्षित रहें.

केविन पीटरसन (Kevin Pietersen) ने देसी अंदाज में ट्वीट किया है, हालांकि उन्होंने रोमन लिपि का इस्तेमाल किया है, लेकिन उनके सभी शब्द हिंदी के हैं. पीटरसन ने कहा, “नमस्ते इंडिया, हम सब कोरोनावायरस को हराने में एक साथ हैं, हम सब अपनी-अपनी सरकार की बात का निर्देश करें और घर में कुछ दिन के लिए रहें, ये समय है होशियार रहने का. आप सभी को ढेर सारा प्यार. मेरे हिंदी टीचर श्रीवत्स गोस्वामी हैं.”

पीटरसन के ट्वीट का जवाब पीएम मोदी ने दिया है, उन्होंने लिखा है कि, “विस्फोटक बल्लेबाज जिन्होंने टीमों को संकट में देखा है उनके पास हमारे लिए कुछ कहने को है। कोविड 19 से हम सब मिलकर लड़ाई लड़ेंगे” केविन पीटरसन ने भी पीएम मोदी के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, पीटरसन ने कहा, “शुक्रिया मोदी जी आपकी लीडरशिप भी काफी विस्फोटक है.” मोदी ने अपने संदेश में विराट कोहली, शिखर धवन, अजिक्य रहाणे और सुरेशा रैना के भी संदेशों को टैग किया है. संदेश साफ है कि सभी को मिलकर कोरोना वायरस से लड़ना होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!