PM मोदी ने मां भारती के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को किया याद
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय जन संघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि के दिन याद किया. साल 1953 में 23 जून को आज ही के दिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी का निधन हुआ था. मुखर्जी हमेशा देश में दो विधान, दो निशान और दो प्रधान नहीं होने की वकालत करते थे. प्रधानमंत्री मोदी ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, ‘मां भारती के महान सपूत डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी पुण्यतिथि पर शत-शत नमन.’
बता दें कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने जवाहरलाल नेहरू से अलग होकर 1951 में भारतीय जन संघ की स्थापना की थी. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने के खिलाफ थे. जम्मू-कश्मीर में उस समय प्रवेश करने के लिए परमिट भी लगता था, मुखर्जी इसके भी विरोधी थे.
श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने साल 1953 में बिना परमिट लिए कश्मीर का दौरा किया, जहां उन्हें जम्मू-कश्मीर की तत्कालीन शेख अब्दुल्ला सरकार ने गिरफ्तार कर लिया था. इसी दौरान रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मौत हो गई थी.
हालांकि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कुछ समय बाद प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने जम्मू-कश्मीर में परमिट सिस्टम को खत्म कर दिया था. मुखर्जी के पद चिह्नों पर चलते हुए पिछले साल भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जम्मू-कश्मीर के अनुच्छेद 370 को संसद में संशोधन करके निष्प्रभावी बना दिया है. बीजेपी श्यामा प्रसाद मुखर्जी को अपना आदर्श मानती है. बीजेपी का आज भी ये प्रमुख नारा है ‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वह सारा का सारा है.’