PM Modi के संबोधन पर Javed Akhtar को ऐसा ट्वीट करना पड़ा भारी, लोगों ने लगाई क्लास
नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)ने कोरोना संकट से जूझ रहे देश के विभिन्न वर्गों के लिए मंगलवार को कुल 20 लाख करोड़ के पैकेज की घोषणा की. उन्होंने कहा कि 20 लाख करोड़ रुपए का ये पैकेज, 2020 में आत्मनिर्भर भारत अभियान को एक नई गति देगा. उन्होंने कहा कि एक्सपर्ट बताते हैं कि कोरोना लंबे समय तक जिंदगी का हिस्सा बना रहेगा. लेकिन हम अपने लक्ष्यों को दूर नहीं होने देंगे. पीएम मोदी के इस संबोधन पर जावेद अख्तर ने एक ट्वीट किया है, जिसके कारण सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है.
दरअसल, जावेद अख्तर ने बुधवार को एक ट्वीट करते हुए लिखा, ’20 लाख करोड़ का पैकेज निश्चित रूप से राष्ट्र के लिए एक नैतिक वरदान है, लेकिन 33 मिनट के भाषण में लाखों प्रवासी मजदूरों की दुर्दशा के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा गया, जिन्हें अपने अपने अस्तित्व के लिए तत्काल मदद की जरूरत है. यह सही नहीं.’ इस ट्वीट के बाद ही लोग जावेद अख्तर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.’
लोगों ने लगाई क्लास
एक यूजर ने लिखा, ‘सरकार जो करना है वह कर रही है सोनू सूद को आप जानते होंगे वह भी एक कलाकार है उन्होंने देश हित में मजदूरों के लिए काफी बड़ा काम किया उनको उनके गांव तक भेजा लेकिन आप क्या कर रहे हो क्या आप भारत का नागरिक नहीं हो जो पैसे कमाए हो वह जनता की है आपको पता होना चाहिए सवाल करने से.’
वहीं, एक अन्य यूजर ने कहा, ‘दुर्भाग्य शायद इसे ही कहते हैं, देश का एक नामचीन लेखक और गीतकार जिसे देश ने इतना सम्मान दिया, वो अपने एजेंडे के लिए राजनीति की भाषा बोल रहा है. जब Lockdown में मजदूरों को घर भेजा जा रहा है और अन्य व्यवस्था को भी सुदृढ किया जा रहा है तो उसके बारे में बोलने का अब क्या औचित्य है.’