अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस पर PM Modi ने Joe Biden को दी बधाई, भारत की तरफ से चीन को मिला कड़ा संदेश


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 4 जुलाई को राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) को बधाई दी. इससे चीन को भारत की तरफ से कड़ा संदेश मिला है, क्योंकि हाल ही में चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) को 100 साल पूरे हुए थे, लेकिन भारत सरकार की तरफ को बधाई नहीं दी गई थी.

4 जुलाई को मनाया जाता है अमेरिकी स्वतंत्रता दिवस

बता दें कि अमेरिका में चार जुलाई को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है. इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) के अलावा वहां की जनता को बधाई दी और कहा कि हमारी रणनीतिक साझेदारी का वास्तव में वैश्विक महत्व है.

आजादी के मूल्यों को साझा करते हैं भारत-अमेरिका: पीएम

पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने ट्वीट कर कहा, ‘अमेरिका के 245वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जो बाइडेन और वहां के लोगों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं. जीवंत लोकतंत्र के रूप में, भारत और अमेरिका स्वतंत्रता एवं आजादी के मूल्यों को साझा करते हैं. हमारी रणनीतिक साझेदारी का वास्तव में वैश्विक महत्व है.’

भारत की तरफ से चीन को नहीं दी गई बधाई

बता दें कि 1 जुलाई को चीन की कम्युनिस्ट पार्टी (Chinese Communist Party) के 100 साल पूरे होने का जश्न धूमधाम से मनाया गया था. हालांकि भारत की सरकार की ओर से इस मौके पर कोई बधाई नहीं दी गई थी. इसके अलावा भारत की किसी राजनीतिक पार्टी ने भी चीन की कम्युनिस्ट पार्टी को बधाई नहीं दी. द हिंदू की रिपोर्ट के अनुसार, भारत की ओर से सिर्फ सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने शी जिनपिंग को चिट्ठी लिखी थी.

1 साल से ज्यादा समय से जारी है सीमा पर विवाद

भारत और चीन के बीच पिछले एक साल से ज्यादा समय से सीमा पर विवाद जारी है और चीनी सैनिक लगातार भारतीय सेना के साथ उलझ रहे हैं. पिछले साल जून में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें भारत के 20 जवान शहीद हो गए थे. झड़प में चीनी सैन्य अधिकारी और जवान भी मारे गए थे.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!