PM Modi करेंगे कोरोना प्रभावित राज्यों के DM से सीधी बात, Covid-19 की स्थिति पर करेंगे चर्चा


नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते संक्रमण के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मंगलवार को राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से बात करेंगे. इस दौरान पीएम मोदी अधिकारियों से कोविड-19 महामारी (Covid-19 Pandemic) को लेकर उनके अनुभव को सुनेंगे.

इन राज्यों के अधिकारियों से पीएम मोदी करेंगे बात

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि मोदी जिन राज्यों और जिलों के क्षेत्रीय अधिकारियों से बातचीत करेंगे उनमें से कई जिलों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बहुत तेजी देखी गई है. बैठक में कर्नाटक, बिहार, असम, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, गोवा, हिमाचल प्रदेश और दिल्ली के अधिकारी भाग लेंगे. बयान में कहा गया, ‘विभिन्न राज्यों और जिलों में कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में क्षेत्रीय स्तर के अधिकारियों द्वारा आगे बढ़कर नेतृत्व किया जा रहा है. उनमें से कई ने अच्छी पहल की हैं और समाधान लागू किए हैं.’

जिला अधिकारी भी शेयर करेंगे कुछ बेस्ट प्रैक्टिस

बयान में कहा गया है, “प्रधानमंत्री के साथ बातचीत के दौरान जिला अधिकारी कोविड-19 (Covid-19) के खिलाफ चल रही लड़ाई को जारी रखने के लिए सुझावों और सिफारिशों के अलावा, विशेष रूप से अर्ध-शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में इस्तेमाल की जा रही अपनी बेस्ट प्रैक्टिस को साझा करेंगे.

देशभर में 24 घंटे में रिकॉर्ड 4329 लोगों की मौत

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटे में भारत में 2 लाख 63 हजार 533 लोग कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित हुए है, जबकि इस दौरान 4329 लोगों की जान गई. यह महामारी की शुरुआत से लेकर सर्वाधिक संख्या (Record Coronavirus Death) है. इसके बाद भारत में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 2 करोड़ 52 लाख 28 हजार 996 हो गई है, जबकि 2 लाख 78 हजार 719 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आंकड़ों के अनुसार, देशभर में पिछले 24 घंटे में 4 लाख 22 हजार 436 लोग ठीक हुए, जिसके बाद कोविड-19 से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 2 करोड़ 15 लाख 96 हजार 512 हो गई है. देशभर में 33 लाख 53 हजार 765 लोगों का इलाज चल रहा है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!