पीएम मोदी ने बताई लोकतंत्र की ताकत, बोले- चाय बेचने वाले का बेटा UNGA को कर रहा संबोधित


न्यूयॉर्क. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) अमेरिका के दौरे पर हैं. शनिवार को उन्होंने संयुक्त राष्ट्र महासभा के 76 वें सत्र (UNGA 76th Session) को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन की टी स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर UNGA को संबोधित कर रहा है.’

‘भारत की लोकतांत्रिक परंपरा हजारों साल पुरानी’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मैं उस देश का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं, जिसे Mother of Democracy का गौरव हासिल है. लोकतंत्र की हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा रही है. इस 15 अगस्त को, भारत ने अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया है. हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है. एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन-सहन, खानपान है. ये वाइब्रेंट डेमोक्रेसी का उदाहरण है.’

‘लोकतंत्र सबसे बड़ी ताकत: पीएम मोदी’ 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘सबसे लंबे समय तक गुजरात का मुख्यमंत्री और पिछले 7 साल से भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर मुझे Head of Government की भूमिका में देशवासियों की सेवा करते हुए 20 साल हो रहे हैं. और मैं अपने अनुभव से कह रहा हूं. Yes, Democracy Can Deliver. Democracy Has Delivered.’

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!