Poco M3 Pro 5G की पहली सेल आज, Discount के बाद कीमत हुई कम, मौका न जानें दें


नई दिल्ली. Poco के लेटेस्ट फोन Poco M3 Pro 5G को आज पहली सेल है. सेल दोपहर 12 बजे से ई-कॉमर्स वेबसाइट Flipkart पर शुरू की जाएगी. फोन पर बेहतरीन ऑफर्स दिए जा रहे हैं. फोन तीन कलर ऑप्शन कूल ब्लू, पावर ब्लैक और येलो में आता है. फोन को दो स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया गया है. फोन में 5000mAh की दमदार बैटरी के साथ 48mAh का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं कुछ और खास बातें.

कीमत और ऑफर (Price & Offer)
Poco M3 Pro 5G के 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की प्राइस 15,999 रुपये तय की गई है. इस सेल में ग्राहकों 500 रुपये का डिस्काउंट दिया जाएगा.

स्पेसिफिकेशन​ (Specifications)
Poco M3 Pro 5G में 6.50 इंच का डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. ये फोन MediaTek Dimensity 700 SoC प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसमें 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे एक टीबी तक बढ़ाया जा सकता है.

कैमरा (Camera)
Poco M3 Pro 5G में फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल दिया गया है. इसके अलावा फोन में 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का ही डेप्थ सेंसर मिलता है. सेल्फी के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

बैटरी और कनेक्टिविटी (Battery)
पावर के लिए Poco M3 Pro 5G में 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Poco Yellow, Power Black और Cool Blue कलर ऑप्शंस में अवेलेबल है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!