Poco Smartphone Price Down : घट गए हैंडसेट के दाम, फटाफट देखें ताजा रेट


नई दिल्ली. इस साल की शुरुआत से ही रोजाना एक नए स्मार्टफोन को लॉन्च किया जा रहा है. लेकिन इसी बीच कई स्मार्टफोन्स के दामों में कटौती भी हो रही है. हाल ही में नोकिया ने अपने स्मार्टफोन Nokia 5.3 के दाम घटाए थे. अब खबर आ रही है कि Poco M2 और Poco C3 के दाम भी घट गए हैं. आइए बताते हैं कितने गिरे दाम…

टेक साइट telecomtalk के अनुसार Poco M2 के दामों में 1000 रुपये की कमी की गई है. वहीं इस कंपनी के हाई एंड फोन Poco C3 की कीमतों में 1500 रुपये तक कटौती हुई है. यहां बताते चलें कि Poco M2 के दोनों वेरिएंट के दाम घटे हैं. जबकि Poco C3 के सिर्फ टॉप- एंड स्मार्टफोन की ही कीमत घटी है.

इतने घटे दाम

प्राप्त जानकारी के मुताबिक Poco M2 का 6GB+64GB वाला वेरिएंट अब 9999 रुपये में बिक रहा है. पहले इस स्मार्टफोन की कीमत 10999 रुपये थी. वहीं Poco M2 का 6GB+128GB वेरिएंट वाला स्मार्टफोन अब 12499 की बजाए 10999 रुपये में बिक रहा है. वहीं बजट स्मार्टफोन Poco C3 के 3GB+32GB वाले वेरिएंट में 500 रुपये की कटौती की गई है. अब इसकी कीमत 8499 रुपये हो गई है. पहले ये स्मार्टफोन की कीमत 8999 रुपये थी.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!