अटल श्रीवास्तव, धरमजीत सिंह की उपस्थिति में मनाया जायेगा पोला पर्व

बिलासपुर. 27 अगस्त को पोला पर्व पर बैल दौड़ एवं साज-सज्जा प्रतियोगिता आयोजित है। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अटल श्रीवास्तव अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य पर्यटन मंडल एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। विधायक धर्मजीत सिंह ठाकुर लोरमी एवं विशिष्ट अतिथि होंगे। अरुण सिंह चौहान अध्यक्ष जिला पंचायत प्रमोद नायक अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक शेख नजारूदीन सभापति नगर पालिक निगम बिलासपुर होंगे। लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पर छत्तीसगढ़ के किसान का सबसे बड़ा पर्व पोला जिसमें परम्परा अनुसार बैलों की पूजा अर्चना की जाती है, के अवसर पर आदर्श युवा मंच बिलासपुर द्वारा स्व.श्रीचंद मनूजा की स्मृति में बैल दौड़ एवं साज-सज्जा प्रतियोगिता दिनांक 27 अगस्त 2022 को आयोजित होगी। जानकारी देते हुए आदर्श युवा मंच अध्यक्ष महेश दुबे ने बताया कि प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी 27 अगस्त को संध्या 4.30 बजे लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में किसानों एवं बैल मालिकों की उपस्थिति में यह प्रतियोगिता होगी। उत्साह वर्धन हेतु छत्तीसगढ़ लोक कला मंच मनभौरा लालजी श्रीवास एवं उनकी टीम द्वारा रंगा-रंगा प्रस्तुति भी सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगियों को विशेष पुरूस्कार के साथ ही प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतियोगियों को नगद राशि एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया जायेगा। किसानों का सम्मान भी परम्परागत तरीके से होगा। महेश दुबे ने इस अवसर पर किसानों और बैल मालिकों से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की अपील की है।
कार्यक्रम
दिनांक  : 27 अगस्त 2022, शनिवार
समय   : संध्या 4.30 बजे
स्थान   : लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान, बिलासपुर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!