हत्या का प्रयास करने वाला फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में


बिलासपुर. सकरी थाना क्षेत्र में हत्या के प्रयास करने वाला आरोपी कई महीनों से फरार था।जिसे पुलिस ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।सकरी पुलिस ने बताया कि प्रार्थिया प्रमिला ध्रुव पति स्व. सीपत धुव उम्र 62 वर्ष साकिन अमेरी थाना सकरी जिला बिलासपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 29.11.2020 के रात्रि 08.00 बजे आरोपी मनीष निर्मलकर पुरानी रंजीष के कारण से प्रार्थीया के देवर मखलू धुव एवं पूत्र पंचु धुव के साथ वाद विवाद कर लाठी से मारपीट कर करा था प्रार्थीया वाद विवाद लडाई झगडा देख बीचबचाव करने गयी तो आरोपी द्वारा प्रार्थीया को भी लाठी से उसके सिर मे प्राण घातक हमला करने के शिकायत पर थाना सकरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था दौरान विवेचना आरोपी को पकडने का काफी प्रयास किया गया पंरतु आरोपी लगातार सकुनत से फरार होने के कारण पुलिस के गिरफत में नही आ सका। पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीर अपराध में फरार आरोपियों की गिरफतारी हेतु आवश्यक निर्देश प्राप्त होने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू के मार्गदर्षन में थाना प्रभारी सकरी, सागर पाठक द्वारा प्रकरण के आरोपी मनीष निर्मलकर को दिनांक 16.03.21 को गिरफतार कर न्यायालय वास्ते न्याय हेतु पेश किया गया है। प्रकरण में थाना प्रभारी सकरी सागर पाठक सउनि परिहार प्रधान आर छोटेलाल जलतारे, आरक्षक सतीष यादव एवं विवेक चंदेल की विषेष भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!