यातायात नियमों का पालन करने पुलिस ने आम नागरिकों से की अपील

 

बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात रामगोपाल करियारे के मार्गदर्शन में आगामी दीपावली महापर्व को दृष्टिगत रखते हुए विशेष व्यवस्था बनाए जाने हेतु समस्त शहर का निरीक्षण एवं अवलोकन किया गया है।
इस क्रम में प्रकाश पर्व दीपावली के दौरान आम नागरिकों व वाहन चालको को यातायात नियमो के प्रति संवेदनशील एवं सदैव नियम अनुसार सड़कों पर चलने हेतु अपील किया गया। सड़कों पर चलने वाले समस्त राहगीरों एवं वाहन चालकों को विशेष रूप से शराब सेवन कर वाहन चालन नही करने, अत्यधिक तेज गति से वाहन चालन नही करने, बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट, रांग साइड वाहन चालन वाहन चालन नही करने, माल वाहक यान में सवारी एवं दुपहिया वाहन में ट्रिपल सवारी एवं अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन नही करने हेतु अपील की गई।
इस हेतु यातायात पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने जिले के विभिन्न सड़कों, पहुंच मार्गों एवं नेशनल हाईवे मार्ग पर यातायात नियमों की तालिका बनाकर यातायात नियमों के पालन हेतु स्लोगन लिखे हुए फ्लेक्सी, बोर्ड, तख्तियाँ एवं यातायात नियमों के पालन हेतु विभिन्न स्लोगन वाक्य के माध्यम से लगातार जागरूक की गई है साथ ही राहगीरों को सचेत होकर वाहन चलाने हेतु अनुरोध किया गया है।
शहर में समस्त दुकान संचालको, फुटकर व्यावसायियो, ठेला गुमटी और फेरी लगाकर समान बेचने वालों से सड़क पर समान फैलाकर नही रखने हिदायत दिया गया है ताकि आम नागरिकों को सड़कों पर चलते हुए किसी भी तरीके के आवागमन बाधा या यातायात व्यवधान की स्थिति निर्मित ना हो और सरल, सुगम, सुव्यवस्थित, सुरक्षित एवं सुचारू रूप से भ्रमण करते हुए शहर में इस उत्सव का आनंद ले सकें।
अवलोकन के दौरान जिस जिस क्षेत्र में अत्यधिक आवागमन एवं यातायात दबाव की स्थिति होती है वहां पर भीड़ और दबाव के अनुसार तात्कालिक रूप से एकांगी मार्ग बनाए जाने का भी योजना बनाई गई है ताकि अत्यधिक भीड़ को डायवर्सन के माध्यम से अन्य रूट से सुगमता पूर्वक भेजी जा सके। यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा शहर के समस्त चौक चौराहे प्रमुख मार्गों एवं क्षेत्र एवं समस्त बीट एवं यातायात पॉइंट पर अधिक से अधिक बल लगाई जा रही है ताकि आम नागरिकों को कहीं पर भी यातायात व्यवधान, अव्यवस्था एवं यातायात दबाव की स्थिति निर्मित ना हो।
यातायात पुलिस बिलासपुर के द्वारा आम नागरिकों से भी अपील किया गया है कि आवागमन के दौरान वाहन चालक एवं राहगीर यातायात नियमों का समुचित पालन करते हुए ही वाहन चलाएं एवं इस पुनीत पर्व में शहर में मार्केट व अन्य प्रयोजन से भ्रमण करें और यातायात पुलिस के द्वारा दिए गए निर्देशों का शालीनता पूर्वक पालन करते हुए बताए गए रूट में ही आवागमन करें ताकि किसी भी वाहन चालक के द्वारा नियमों के प्रतिकूल वाहन चालन पर कोई अव्यवस्था की स्थिति निर्मित ना हो।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!