अवैध शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफतार

बिलासपुर. आगामी विधानसभा चुनाव 2023-24 के मददेनजर कानून व्यवस्था एवं अवैध कार्यों पर निगरानी रखने  पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह द्वारा कड़े निर्देश दिए गए थे थाना प्रभारी रविन्द्र अनंत के नेतृत्व में आज दिनांक 10.09.23 को टीम बनाकर हमराह स्टाफ प्रधान आरक्षक तेज कुमार रात्रे ,आरक्षक कृष्ण कुमार महिलांगे,रामस्नेही साहू,शशिकिरण कुर्रे,शिवधन बंजारे,सुरेन्द्र जांगड़े एवं महिला आरक्षक मीना राठौर के साथ जुर्म जरायम पतासाजी पर रवाना किया गया था। जरिये मुखबीर सूचना मिला कि ग्राम खैरा में नंदराम उर्फ पुनिया खांडेकर अपने घर के आंगन में देशी प्लेन शराब अवैध रूप से बेचने के लिए रखा हुआ है कि सूचना पर हमराह स्टाफ मौके पर पहुचकर रेड की कार्यवाही किया जहां उक्त व्यक्ति के घर के पीछे आंगन की तलाशी लेने पर एक सफेद रंग की बोरी में 96 नग देशी प्लेन शराब प्रत्येक में 180 ml रखा हुआ मिलने पर आरोपी नंदलाल उर्फ पुनिया पिता रामनाथ खांडेकर उम्र 29 वर्ष ग्राम खैरा थाना मस्तूरी के कब्जे से बरामद किया गया।बरामद देशी प्लेन शराब की कुलमात्रा17 लीटर 280 ml व कीमती 7680 रूपये है।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनयम की धारा 34 (2) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!