चंद घण्टे के अंदर गंभीर अपराध करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 15.10 2021 को प्रार्थी थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गांव का दीपक यादव भागवत यादव दोनो प्रार्थी के घर आये थे lप्रार्थी दीपक यादव से 500 रूपये लेना बाकी था जिसे मांगने आये थे तो भागवत यादव बोला की यदि पैसा नहीं देते हो तो तुम्हे आज जान से मार दूंगा कहकर धमकी देकर चला गयाl करीबन 18:45 बजे प्रार्थी अपने घर मे थाl उसी समय भागवत यादव पुनः गाली गुप्तार करते आया और पैसा 500 रूपये दो कहते हुए प्रार्थी के घर में रखे हसिया से हत्या करने की नियत से उठाकर सिर में मारा जिससे प्रार्थी के सिर में चोट लगकर खून निकला है। पेंट शर्ट खून से भींग गया है। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ट अधिकारीयों को अवगत कराते हुये दिये गये निर्देश पर तत्काल घटना स्थल रवाना होकर आरोपी की पता तलाश कर पकडकर थाना लाया गयाl आरोपी से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार किया जिसे विधिवत गिरप्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गयाl