अवैध रूप से शराब बिक्री करने वाले आरोपी को पुलिस ने धरदबोचा, 40 पाव देसी मदिरा जप्त

बिलासपुर. उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर के निर्देश पर  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर बिलासपुर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु एवं धरपकड़ करने निर्देश प्राप्त हुए  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक   उमेश कश्यप एवं सीएसपी सरकंडा  स्नेहिल साहू के निर्देशन में थाना प्रभारी सरकंडा  उत्तम कुमार साहू के हमराह सरकंडा पुलिस के द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इसी अभियान मैं सरकंडा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि हरसिंगार कॉलोनी में एक व्यक्ति अवैध रूप से शराब अपने कब्जे में रखकर बिक्री कर रहा है की थाना सरकंडा पुलिस द्वारा तत्काल एक्शन लेते हुए मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ा गया जो अपना नाम मीरा सिंह स्वर्गीय सेवा से उमर 38 वर्ष साकिन हरसिंगार कॉलोनी अटल आवास राजकिशोर नगर का होना बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के झो ला में 40 पेटी प्लेन मदिरा जप्त किया गया ।आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34 आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया प्रकरण की संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी  उत्तम कुमार साहू प्रधान आरक्षक 429 विकास सिंगर आरक्षक भागवत चंद्राकर मुकेश शर्मा शिव जोगी की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!