December 11, 2023
10 हजार की ठगी करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार
बिलासपुर. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि दिनांक 21.06.2022 को ग्राम उपका मे प्रार्थी गजेंद्र जायसवाल के किराना दुकान मे कोको कोला और फ्रिज देने की बात पर 10 हजार की ठगी कर दिया जिस पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा सादर का अपराध क़ायम कर विवेचना मे लिया गया था. टीम गठित कर आरोपी परविंद्र सिंह उर्फ़ जशमित सिंह उर्फ़ शामिसिंह पड़वार पिता शमशेर सिंह उम्र 34 सा राजीव गाँधी वार्ड मुड़वारा थाना सिटी कोतवाली जिला कटनी म प्र को आज दिनांक 11.12.23 को विधिवत गिरप्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्यवाही मे ASI अशोक मिश्रा, आर. देवेंद्र शर्मा, रवि कवर, कौशल बिंझवार की विशेष योगदान रहा ।