तीन शातिर मोटर सायकल चोर चढे पुलिस के हत्थे

मोटर सायकल व स्कुटी का पार्ट्स काटकर बेच देते थे आरोपी
बिलासपुर. दिनाॅक 17.04.23 को सरकण्डा व कोतवाली के नामचीन चोरो को पकडा गया जो पुछताछ पर अगल अगल स्थानो से मोटर सायकल चोरी का कांट कर बेंचना स्वीकार किये जिन्हे थाना लाकर पुछताछ किया गया जो मस्तुरी व अन्य स्थानो से चोरी किये गये मोटर सायकल का पार्ट्स छुपाकर रखना जाहिर किये जिन्के बताये अनुसार उपरोक्तानुसार 02 नग मोटर सायकल व उल्लेखित अन्य सामग्रीया बरामद की गई। सम्पुर्ण जांच पर उपरोक्त आरोपीयांे द्वारा मोटर सायकल चोरी का कांट कर बेंचना पाये जाने से आरोपीयो को धारा 41(1-4) जा.फौ. एवं 379, 411 भा.द.वि. के आरोप में गिरफ्तार किया गया है आरोपी को  न्यायालय पेश किया गया है।
 गिरफ्तार आरोपी नाम
01. राजा राव उर्फ छोटु उर्फ मटिया पिता बसंत राव उम्र 29 साल सा. खण्डुजा अस्पताल के सामने ठाकुर देव मंदिर के पास गांधी चैंक बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
02. शिवा वर्मा पिता स्व. गया प्रसाद वर्मा उम्र 24 वर्ष सा. मधुबन मुक्तिधाम के पास गांधी चैंक बिलासपुर थाना सिटी कोतवाली जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
03. कासिम खान पिता समीम खान उम्र 24 वर्ष सा. इरानी चैंक चांटीडीह बिलासपुर थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.)।
विशेष योगदान
ए.सी.सी.यु. प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र वैषणव, निरीक्षक प्रकाश कांत थाना प्रभारी मस्तुरी उप निरीक्षक अजय वारे सउनि हेमन्त पाटले प्रधान आरक्षक देवमुन पुहुप, बलबीर सिंह आरक्षक निखील जाघव, सरफराज खान, तरूण केशरवानी, विरेन्द्र गंधर्व, दीपक यादव, दीपक उपाध्याय, सुखदेव माण्ड्रे, अरविंद कुर्रे, राम सनेही साहू।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!