March 15, 2021
शातिर मोबाइल चोर चढ़ा पुलिस के हत्थे,1 लाख 20,000 रुपए कीमत के 6 मोबाइल भी बरामद
बिलासपुर. बिलासपुर के चिंगराजपारा मैं अमरैया चौक के पास बिंदु बाड़ा में रहने वाले रमेश कुमार जायसवाल ने 13 मार्च को सरकंडा थाने में मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई।उसने रिपोर्ट में लिखा है कि 11 मार्च की रात को अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के बाद वह घर में सोया हुआ था। उसने अपना मोबाइल चार्जिंग में लगा रखा था। उसके दोस्त करण ने भी अपना मोबाइल वहीं चार्जिंग में लगा रखा था। सुबह 4 बजे नींद खुलने पर उसने देखा कि चार्जिंग में लगे दोनो मोबाइल गायब थे। इस मामले में जूर्म दर्ज कर पतासाजी में लगी पुलिस टीम को मुखबिर से पता लगा कि चिंगराजपारा निवासी शाहबाज खान मोबाइल बेचने की फिराक में घूम रहा है। इस पर सरकंण्डा पुलिस की टीम ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। इस पर पहले से इनकार करता है लेकिन बाद में उसने दोनों मोबाइल चोरी करने की बात स्वीकार कर ली। तब पुलिस ने उससे उक्त दोनों मोबाइल के साथ ही एक लाख 20हजार रुपए कीमत के कुल छह चोरी के मोबाइल भी बरामद कर लिए।