August 19, 2021
पुलिस कप्तान ने ली राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों की बैठक बिलासागुड़ी में ली गई।पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक के दौरान थाने में 173(8) के तहत लम्बित प्रकरण ,महिला संबंधी अपराध 354, 376, 304 B, 363 IPC व पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण की समीक्षा की गई एवं लंबित अपराधों के निकाल हेतु निर्देश दिए गए। पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना के तहत पीड़ितों को क्षतिपूर्ति दिलाए जाने हेतु पहल किए जाने बाबत थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने में जप्त सामग्रियों व लावारिस सम्पत्तियों के निराकरण हेतु निर्देशित किया गया। बिलासपुर ज़िले में ट्रेफ़िक व्यवस्था दुरुस्त करने एवं दुर्घटनाजन्य स्थानों को ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय व आवश्यक कार्रवाई करने निर्देश दिया गया ।सड़क दुर्घटना के मामलों में लाइसेन्स निलंबन की कार्यवाही किये जाने के संबंध में भी दिशा निर्देश दिए गए ।मुस्लिम समुदाय के आगामी मोहर्रम पर्व को देखते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु आदेशित किया गया।बैठक के दौरान जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी और थानाप्रभारी उपस्थित रहे ।