November 22, 2024

स्कूटी में देशी शराब ले जा रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

 बिलासपुर. जिले मे ‘‘निजात अभियान‘‘ के तहत् जिले के सभी थाना/चैकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, मुखबीर से सूचना मिला कि रेल्वे ओव्हर ब्रिज न्यू लोको कालोनी के पास से स्कूटी क्रमांक सीजी10 एटी 1079 मे एक व्यक्ति अवैध शराब ब्रिकी हेतु परिवहन कर रहा है सूचना पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल टीम गठित कर गजरा चैक के आगे घेराबंदी कर मोसा स्कूटी क्रमांक सीजी10 एटी 1079 के चालक को रूकवाकर पूछताछ करने पर अपना नाम शिव साव पिता गणेश साव उम्र 20 वर्ष निवासी नयापारा सिरगिट्टी का होना बताया जिसकी मोसा स्कूटी की तलाश लेने पर स्कूटी के डिक्के अंदर 35 पाव देशी प्लेन मदिरा रखा हुआ मिला। आरोपी के कब्जे से 35 पाव देशी मदिरा प्लेन शराब मात्रा 6.300 लीटर कीमती 2800 रूपये एवं मोसा स्कूटी क्रमांक सीजी10 एटी 1079 जप्तकर आरोपी के विरूध्द आबकारी एक्ट की धारा 34(2) 59 (क) कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजन को अवगत कराकर माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post  सड़क दुर्घटनाओं से बचने हेतु यातायात पाठशाला के माध्यम से किया जा रहा  जागरूक
Next post मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी पर्व सम्मान निधि योजना का  शुभारम्भ करेंगे प्रदेश के मुखिया
error: Content is protected !!