किराना दुकान में की आड़ में शराब बेचने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारीयों को अवैध शराब ब्रिकी/शराब परिवहन करने वाले व्यक्तियों पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था, मुखबीर के माध्यम से अवैध गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे ग्राम बरतोरी में राजेश वर्मा नाम का व्यक्ति भारी मात्रा में शराब रखा हुआ है सूचना प्राप्त होने पर राजेश वर्मा के दुकान में दबिस दिया गया जहां दुकान से 280 पाव देशी प्लेन, 18 पाव देशी मसाला, 17 पाव अंग्रेजी गोवा, सिल्वर नाईट अंगेजी गोवा 05 पाव, 07 बाटल बीयर जुमला शराब मात्रा 62.850 लीटर कीमती 31980 रूपये भारी मात्रा मे शराब मिलने पर आबकारी एक्ट के तहत् वैधानिक कार्यवाही कर न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। आगे भी अवैध गतिविधियों पर लगातार कार्यवाही जारी रहेगी। उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरीक्षक हरीश टाण्डेकर, सउनि शत्रुहन लहरे आरक्षक सतीश साहू, ज्वाला सिंह सोनी, संतोष मरकाम व गोर्वधन शर्मा का विशेष योगदान रहा।
थाना सरकंडा द्वारा चिंगराजपारा में अलग अलग स्थानों में रामनारायण कोसले एवम् राजू मानिकपुरी नामक व्यक्ति अवैध शराब बिक्री कर रहे हैं। उक्त सूचना के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिनके द्वारा तत्काल कार्यवाही करने निर्देश प्राप्त हुआ। जिस पर थाना सरकंडा से पृथक पृथक टीम तैयार कर रेड कार्यवाही करते हुये मुखबीर के बताये अनुसार सूर्या चौक में आरोपी राजू मानिकपुरी के कब्जे से 30 पाव देशी शराब कीमती 2880/ रू एवम् आरोपी रामनारायण कोसले के कब्जे से 100 पाव देशी शराब कीमती 9000/ रू का बरामद हुआ। जिसे विधिवत् पृथक पृथक जप्त कर आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।