गांजा तस्करी करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़ा
आरोपी के कब्जे से 08 कि ग्राम गांजा कीमती 1,20,000 रूपये एवं एक नग कीपेड मोबाईल बरामद
बिलासपुर.थाना सकरी पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थ एवं नशा के कारोबार करने वालो की पतासाजी हेतु मुखबीर लगाए गया था । मुखबीर से सूचना मिली कि एक दाड़ी वाला व्यक्ति जो कथ्था रंग फुल कमीज तथा नीला रंग के जींस पैट पहना है एक काले रंग के बड़े से बैग में गांजा रखकर उस्लापुर ओवर ब्रीज के नीचे गांजा बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश कर रहा है मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया थाना सकरी एवं एसीसीयु की संयुक्त टीम द्वारा उस्लापुर ओवर ब्रीज के नीचे आरोपी भुपेन्द्र पुरी पिता नर्मदा पुरी उम्र 24 वर्ष निवासी रिसदी थाना रामपुर जिला कोरबा हाल मुकाम धान मंडी तोरवा थाना तोरवा जिला बिलासपुर छ.ग. को घेराबंदी कर पकडा गया। आरोपी के कब्जे से 08 किलो ग्राम गांजा कीमती 1,20,000 रूपये एवं एक नग कीपेड मोबाईल जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए आरोपी को विधिवत गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य, उनि हेमंत आदित्य, आर- रूपेश कौशिक, इंद्रावन सिंह मरकाम एवं एसीसीयू की टीम की भूमिका सराहनीय रही ।