November 9, 2021
चोरी के आरोपी सहित चार खरीददारों को पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर/अनीश गंधर्व. बीते 5 नवम्बर को मंगला स्थित गुरुदेव कालोनी के सूने मकान से अज्ञात चोर ने 7 नग लकडी का दरवाजा, दो पानी टँकी, टुल्लू पम्प, नल की टोटी चोरी कर ले गया था। इस चोरी की रिपोर्ट मकान मालिक राकेश तिवारी ने सिविल लाइन थाने दर्ज कराई थी। मामले में सिविल लाइन पुलिस अज्ञात चोर की कर ही थी कि मुखबिर ने पुलिस को बताया कि उसलापुर आनन्द नगर में रहने वाला गोलू पिता अरुण दास मानिकपूरी 31 साल की गतिविधि संदिग्ध हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने उक्त युवक को धर दबोचा और थाने लाकर पूछताछ की तो उसने चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले धर्मेंद गेंदले, अजय मसीह, नारायण पात्रे, सुनील निर्मलकर को हिरासत में लिया है। सिविल लाइन थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीएसपी मंजू लता बाग ने बताया कि सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। चोरी की घटना को सुलझाने में थाना प्रभारी शनिप रात्रे, मोहन सोनी, आर सरफराज खान, अविनाश पाण्डेय, मनोज बघेल, धीरेन्द्र तोमर, अमित पोर्ते, विकास यादव, देवेंद्र दुबे का अहम योगदान रहा।