July 25, 2025
न्यू रीवर रोड में कार से स्टंट करने वाले चार युवकों को पुलिस ने पकड़ा
बिलासपुर. दिनांक 23.07.2025 की रात, कार क्रमांक CG-10 BP-9101 में चार युवक न्यू रिवर व्यू रोड, बिलासपुर पर तेज गति से स्टंट कर रहे थे। आरोपी कार की सनरूफ खोलकर बाहर निकलकर वीडियो और सेल्फी लेते हुए खुद और दूसरों की जान को खतरे में डाल रहे थे। सिविल लाइन पुलिस द्वारा चारों आरोपियों पर अपराध पंजीबध कर उन्हें गिरफ़्तार किया है ।
आरोपीगण –
1. लव उर्फ लक्की कुम्भकार, निवासी कपिल नगर, सरकंडा
2. अरमान उर्फ ऋषभ कुम्भकार, निवासी एनटीपीसी क्वार्टर सीपत (वर्तमान पता – विनोबा नगर)
3. रमाशंकर कौशिक, निवासी पुराना सरकंडा
4. प्रियांशु कश्यप, निवासी माता चौरा, सरकंडा
चारों के विरुद्ध बीएनएस एवं मोटर व्हीकल अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर विधि अनुसार कार्यवाही की गई है।