सुनसान घरों पर रेकी कर चोरी करने वाले चढे पुलिस के हत्थे

बिलासपुर. थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा टीम गठित कर संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही थी इसी क्रम मे दिनांक 25.11.2023 को मुखबीर सूचना मिला कि राहुल साहू उर्फ बजरंगी व महेश साहू उर्फ मोटा रात्रि मे लोहे का राॅड लेकर घूम रहे है सूचना पर दोनो संदेही का पता तलाश कर रूचिका विहार के पास मिलने पर घेराबंदी कर पकडकर थाना लाकर कडाई से पूछताछ करने पर शारदा मंदिर के पास किराना दुकान से साबुन, सिगरेट, गुटखा पैकेट, गिफ्ट आईटम, शिव मंदिर नयापारा सिरगिट्टी घर अंदर से चांदी का पायल, बिछिया, सिलिंग फैन, नगदी रकम 8000 रूपये एवं रूचिका विहार घर अंदर से फ्रीज, टीव्ही, गैस सिलेण्डर एवं सोने चांदी के जेवर चोरी करना बताये। दोनो आरोपी का मेमोरेण्डम कथन लेखबध्द घटना मे प्रयुक्त लोहे का राॅड एवं अलग-अलग स्थान से चोरी हुये मशरूका गैस सिलेण्डर, फ्रीज, टीव्ही, तीन जोडी चांदी का पायल व बिछिया, 05 नग नहाने का साबुन एवं गिफ्ट आईटम बरामद कर मुताबिक जप्ती पत्रक जप्त कर दोनो आरोपी का कृत्य अपराध धारा सदर का पाये जाने से विधिवत् गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना से परिजनो को अवगत कराकर आज दिनांक 26.11.2023 को माननीय न्यायालय न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी निरीक्षक नवीन देवांगन, उप निरीक्षक अजहरउद्दीन, प्र.आर. 610 शोभित केवट, आरक्षक विरेन्द्र राजपूत, विरेन्द्र साहू एवं केशव मार्को की अहम भूमिका रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!