पुलिस ने डकैती के मामले में दो पुलिसकर्मियों सहित सात आरोपियों को हिरासत में लिया

 

रायपुर:  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के खरोरा थाना क्षेत्र में हुई डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खरोरा के केवराडीह गांव में किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर हुई डकैती के संबंध में रायपुर क्राइम ब्रांच ने दो पुलिसकर्मियों समेत सात से अधिक आरोपियों को हिरासत में लिया है।

इस मामले में सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि डकैती की साजिश रचने वाला कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि पुलिस विभाग का ही एक सेवानिवृत्त हवलदार निकला।

पुलिस विभाग के कर्मचारी भी थे शामिल

इस डकैती में बलौदाबाजार एसपी ऑफिस में कार्यरत एक क्लर्क की भी संलिप्तता पाई गई है। रायपुर क्राइम ब्रांच सभी आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और देर शाम तक इस पूरे मामले का खुलासा करने की तैयारी में है। गौरतलब है कि इस डकैती की एफआईआर खरोरा थाना में दर्ज की गई थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सभी मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हो सकता है और इनके अन्य अपराधों की कड़ी कहां तक जुड़ी हुई है।

कैसे दिया गया वारदात को अंजाम

शुक्रवार को अल सुबह नकाबपोश बदमाशों ने खरोरा के केवराडीह गांव में किसान राधेश्याम भारद्वाज के घर पर धावा बोला। बदमाशों ने पिस्टल और तलवार की नोक पर परिवार को बंधक बनाया और करीब 6 लाख रुपये की लूटपाट कर फरार हो गए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि इस गिरोह का कोई अन्य सदस्य भी इस वारदात में शामिल था या नहीं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!