December 24, 2021
पुलिस परिवार ने एसपी को सौंपा ज्ञापन, कॉलोनी के पास से शराब भट्टी हटाने की मांग
बिलासपुर. पुलिस विभाग में पदस्थ पुलिसकर्मियों के परिवार द्वारा शराब भट्टी हटाने की मांग को लेकर एसपी को आज ज्ञापन सौंपा गयाl दरअसल ज्ञापन देने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पुलिस परिवार के लोगों ने बताया कि तिफरा में पुलिस कॉलोनी के गेट के पास शराब भट्टी स्थित है जहां पर सुबह से लेकर शाम तक शराबियों का जमावड़ा बना होता है जिसकी वजह से पुलिस कर्मियों के परिवार में रहने वाले लोगों को आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इतना ही नहीं आया दिन वाद विवाद की स्थिति यहां पर बने रहती है, इसी को लेकर आज पुलिस परिवार द्वारा बिलासपुर एसपी को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें मांग की गई कि, की तिफरा के पुलिस कॉलोनी गेट के पास स्थित शराब भट्टी की वजह से महिलाओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है इतना ही नहीं शराबियों का जमावड़ा कॉलोनी के अंदर तक बना रहता है जिसकी वजह से परिवार के सदस्यों को कई बार विवाद का सामना भी करना पड़ा है शहर भर के शराबी देर शाम और रात तक शराब भट्टी के आसपास डेरा जमाए बैठे रहते हैं और पूरे इलाके को शराबियों ने मयखाने में तब्दील कर दिया हैl पुलिस परिवार में रहने वाले बच्चों को इनकी वजह से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैl