तकनीकी मदद से पुलिस को मिली सफलता : हत्या के फरार आरोपियों को राज्य के सरहदी क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा

File Photo

बिलासपुर. विवरण मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी विनोद साहू पिता रामफल साहू उम्र 38 साल नयापारा चकरभाठा ने  दिनांक 5.9.21 को रात्रि मे रिपोर्ट किया कि यह अशोकदास मानिकपुरी मंदिरहा, तालाब शिव मंदिर जाकर घरेलू बातचीत कर रहे थे lउसी समय तीन- चार व्यक्ति आय अशोकदास मानिकपुरी को बुरी बुरी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दिए तथा डंडे से मारपीट किया कि उसी समय डायल 112 को किसी ने कॉल कियाl जिससे पहुंचकर आहत अशोक दास को लेकर बिल्हा अस्पताल  ले गए तथा मुझे भी बिल्हा  अस्पताल में उपचार कराएं हैं की रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 294 506 323 34 भादवि का प्रकरण कायम किया गया । प्रकरण में अशोक दास मानिकपुरी का काफी ज्यादा चोट होने से उसे सिम्स अस्पताल भेजा गया थाl जहां उसके परिजनों द्वारा प्राइवेट अस्पताल महादेव अस्पताल बिलासपुर में उपचार हेतु भर्ती किए थे विवेचना के दौरान मामले की गंभीरता को देखते हुए धारा 325 307 भादवि जोड़ी गई । उपचार के दौरान दिनांक 14.09. 21 को सुबह अशोकदास मानिकपुरी का महादेव अस्पताल बिलासपुर में  उपचार के दौरान मृत्यु हो गई जिससे धारा 302 जोड़ी गई । दिनांक घटना से ही आरोपी गण फरार हो गए प्रकरण में आरोपियों की गवाहों के बयानों के आधार पर पतासाजी की गई आरोपियों की पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर   दीपक कुमार झा द्वारा विशेष टीम गठित की गई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) बिलासपुर  उमेश कश्यप व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा, सृष्टि चंद्राकर के दिशा निर्देश में साबर सेल की मदद लेकर आरोपियों की पता तलाश लगातार की गई,पता तलाश के दौरान तकनीकी सहायता से पता चला कि दो आरोपी दीगर राज्य फरार होने वाले हैं । आरोपियों की धरपकड़ हेतु तत्काल टीम रवाना किया गया आरोपी गण 1.राहुल राज उर्फ डुग्गू पिता देवराज उम्र 22 साल निवासी बूटा पारा वार्ड नंबर 42 थाना तोरवा जिला बिलासपुर एवं दूसरा संजय ध्रुव उर्फ संजू पिता प्रमोद ध्रुव उर्फ राजू उम्र 19 साल निवासी नयापारा वार्ड नंबर 4 थाना चकरभाठा जिला बिलासपुर को ग्राम केवची जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही में घेराबंदी कर पकड़ा गया । आरोपी राहुल राज उर्फ डुग्गू एवं संजय ध्रुव उर्फ संजू का मेमोरेंडम के आधार पर अन्य आरोपी दीपक कुमार प्रजापति पिता श्याम सुंदर प्रजापति उम्र 22 साल साकिन बूटा पारा  वार्ड नंबर 42 थाना तोरवा जिला बिलासपुर को उसके निवास स्थान बूटा पारा तोरवा से गिरफ्तार किया गया । बाद तीनों आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त 3 नग बांस का डंडा को समक्ष गवाहन मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त  कर कब्जा पुलिस में लिया गया । बाद तीनों आरोपियों को आज दिनांक 17.09. 2021 को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया । सेंश फरार आरोपियों की तलाश जारी हैl उपरोक्त कार्यवाही मे नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाटा  सृष्टि चंद्राकर, निरीक्षक सुनील तिर्की,साइबर सेल से उपनिरीक्षक सागर पाठक,मनोज नायक,आरक्षक वीरेंद्र ठाकुर सहायक उपनिरीक्षक अमृत मिंज, प्रधान आरक्षक चिरंजीवी राठौर आरक्षक सैयद नुरुल कादिर सुधीर कश्यप विकास राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहाl

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!