अपराध पर अंकुश लगाने हेतु पुलिस सम्मान समारोह आयोजित

बिलासपुर. युवाओं की जागरूक संस्था सबक एवं स्व. विनोद चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से 26 फरवरी शाम 6ः00 बजे स्व0 विनोद चौबे की प्रतिमा स्थल यातायात थाने के बगल से अपराध पर अंकुश लगाने हेतु बिलासपुर पुलिस का सम्मान समारोह रखा गया है हाल ही में घटित 2 घटनाओं जिसमें प्रमुख रूप से ग्रीन विहार पार्क कालोनी में लूट की घटना एवं उस्लापुर स्थित सती श्री ज्वेलर्स में हुई लूट एवं गोली काण्ड की घटना में बिलासपुर पुलिस ने तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए अपराधियों को पकड़ने में सफलता पाई।
जानकारी देते हुए संस्था के अध्यक्ष तैयब हुसैन ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर रेंज के आई.जी. माननीय रतनलाल डांगी अध्यक्षता माननीय महापौर रामशरण यादव तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय पुलिस अधिक्षक प्रशांत अग्रवाल, प्रदेश उपाध्यक्ष अटल श्रीवास्तव, जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, सभापति शेख नजरूद्दीन, जिला कांग्रेस (शहर) प्रमोद नायक उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम के दौरान स्व0 विनोद चौबे चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा पुलिस परिवारों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य हेतु आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा जायेगी।