कोतवाली क्षेत्र में पुलिस कर रही है नियमित गश्त
बिलासपुर/ अनिश गंधर्व। नियमित गश्त कर आसामाजिक तत्वों पर नजर रखी जा रही है। बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था बनाये रखने के लिए हर तरह का प्रयास किया जा रहा है। वैसे चाकूबाजी, मारपीट, लूटपाट-चोरी, उठाईगिरी की घटनाओं में कमी आ रही है। वरिष्ठ अधिकारियों से दिशा-निर्देश लेकर क्षेत्र में लगातार गश्त पर ध्यान दे रहा हूं। उक्त बाते कोतवाली थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय ने कही। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था संभालने के लिए सबसे ज्यादा गश्त पर प्राथमिकता दी जा रही है ताकि चौक चौराहों में उत्पात मचाने वालों पर नजर रखी जा सके। सिटी कोतवाली क्षेत्र में शहर के प्रमुख बाजार है जिसके चलते हर समय अप्रिय वारदात की आशंका बनी रही है। कबाड़ का बड़ा कारोबार इसी क्षेत्र में संचालित होता है इसके अलावा सराफा बजार में भी चहल-पहल रहती है। इस क्षेत्र में पुलिस को चाक चौबंद व्यवस्था बनानी पड़ती है।