January 9, 2025

पुलिस द्वारा शांति एवं व्यवस्था कायम रखते हुये अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा

बिलासपुर.  पुलिस द्वारा शांति एवं व्यवस्था कायम रखते हुये सभी गंभीर अपराधों हत्या, हत्या का प्रयास, अपहरण, बलात्कार, चोरी, नकबजनी लूट के अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा गया। सामाजिक बुराई जुआ, सट्टा एवं नशाखोरी को पूर्ण रूप से समाप्त करने लगातार कार्यवाहियॉं की जा रही हैं ।

 विगत वर्ष के 1354 अपराध 01 जनवरी 2024 को लंबित थे एवं वर्ष 2024 में 13,127 अपराध दर्ज किये गये। इस प्रकार कुल 14,481 अपराधों में वर्तमान में 1280 अपराध लंबित हैं। वर्तमान में 8.83 प्रतिशत अपराध लंबित हैं।

 रात्रि गश्त के लिये शहर एवं देहात में कुल मिलाकर 45 प्वाइंट निर्धारित किये गये हैं। सभी प्वाइंट में आरक्षकों को रायफल के साथ रात्रि गश्त हेतु लगाया जा रहा है। रात्रि गश्त में प्रतिदिन 2 राजपत्रित अधिकारी जोनल गश्त पर क्रमशः अरपा नदी के बायंे एवं दाहिने ओर लगाये गये हैं। जो कि रात्रि में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहते है।

 ड्रग नेटवर्क के विरूध्द कार्यवाही:-
प्रदेश के  मुख्यमंत्री  एवं गृहमंत्री द्वारा प्रदेश में नशे को समूल नष्ट करने प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं, स्पष्ट रूप से यह भी निर्देशित किया गया है कि नशे के सौदागरों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जायेगा। शासन की नशा विरोधी मुहीम में बिलासपुर रेंज के पुलिस अधीक्षकों द्वारा कड़ी कार्यवाही लगातार की जा रही है, जिससे समाज में व्याप्त इस बुराई को समाप्त कर नशा मुक्त सामाजिक वातावरण निर्मित हो सके।अभी पिछले दिनों बिलासपुर पुलिस ने नशे के आदतन सौदागरों की सम्पत्ति जप्त की है जो प्रदेश में पहली कार्यवाही है । मादक पदार्थों के रोकथाम हेतु जिले में रूटमैप तैयार किया गया है तथा इन रूट में चेकिंग पाईंट/नाकेबंदी पाईंट लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है ताकि मादक पदार्थों की सप्लाई ना हो तथा कार्यवाहियां की जा रही हैं तथा जो प्रकरण दर्ज हुए हैं उनमें आरोपियों ने कहां से नशीली चीजें लाई हैं और कहां वे सप्लाई करनें जा रहे हैं इस पर कार्यवाही करते हुये, पुलिस द्वारा बड़े नेटवर्क को ध्वस्त किया जा रहा है। प्रकरणों में शीघ्र ही प्रापर्टी अटैचमेंट और कुर्की की कार्यवाही की जायेगी। स्कूल/कालेजों, बस्ती एरिया एवं ग्रामीण क्षेत्रों में चेतना जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराकर नशे से दूर रहनें के लिये जागरूक करने के साथ-साथ नशे की गिरप्त में आये बच्चों को नशामुक्ति केन्द्र के माध्यम से नशा छुडवानें का कार्य किया जा रहा है।

 नशे के व्यापार में संलिप्त आदतन अपराधियों के विरूद्ध च्प्ज् छक्च्ै के 25 प्रकरणों में प्रतिवेदन सक्षम अधिकारी कार्यलय में प्रेषित किया गया है। जिसमें 07 प्रकरणों में आदेश पारित किया जाकर उक्त आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

 बिलासपुर जिले में ऑपरेशन स्ट्रीट के तहत प्रत्येक थाना क्षेत्र में पैदल पेट्रोलिंग के माध्यम से सकरी गलियों तक पहंुचकर आसामाजिक तत्वों और गुण्डे बदमाशांे के विरूद्ध कार्यवाही करते हुए आम जनता तक पुलिस की पहंुच को सुगम बनाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त रणनीतिक रूप से चिन्हित थानों को मोटर सायकल प्रदान की गई है। जिसके माध्यम से भी आम जनता तक पुलिस की त्वरित पहंुच की संकल्पना को साकार करने का प्रयास किया जा रहा है।
 आपरेशन प्रहार के तहत जिले में 90 गुण्डा बदमाशों की नयी गुण्डा फाईल तैयार कर कार्यवाही की गई है एवं 25 निगरानी फाईल तैयार कर उन सभी पर निगाह रखी जा रही है। संगठित अपराध करनें वाले गैंगस्टरों के विरूध्द 10 हिस्ट्रीशीट खेाली गई है एवं सभी के विरूद्ध कड़ी धाराओं के तहत कार्यवाही की गई है।
 बदमाशों के खिलाफ जिले में 217 आर्म्स एक्ट के प्रकरण दर्ज कर उनसे 06 नग पिस्टल, 10 देशी कट्टा, 01 रिवाल्वर, 29 जिंदा कारतुस, 215 अन्य धारदार जैसे चाकू, तलवार, गंडासा, फरसा, गुप्ती एवं खुखरी आदि हथियार जप्त किये गये हैं।
 वर्ष 2024 में पुलिस द्वारा जिला बदर की कार्यवाही हेतु 50 प्रकरणों में जिला कलेक्टर की ओर प्रतिवेदन भेजा गया है। जिसमें कलेक्टर द्वारा 13 प्रकरणों में जिला बदर हेतु आदेश जारी किया गया है।
 अपराधों पर नियंत्रण हेतु लघु अधिनियम के अंतर्गत कुल 74,067 कार्यवाहियॉं आरोपियों के विरूद्ध की गई हैं, इनमें मुख्य रूप से आर्म्स एक्ट के 217, एन.डी.पी.एस. में 111, जुआ सट्टा के 353, आबकारी अधिनियम 4,214, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 14, मो.व्ही.एक्ट के अंतर्गत 69023 कार्यवाही एवं अन्य अधिनियम के अंतर्गत कार्यवाही की गई हैं, जो गत वर्ष की तुलना में काफी अधिक हैं, जिसका परिणाम अपराध के नियंत्रण के रूप में देखा जा सकता है।
 अपराधों की रोकथाम हेतु प्रतिबंधक धाराओं अंतर्गत कुल 14,921 प्रकरणों में कार्यवाहियॉं की गई हैं ।
 बल में अनुशासन बनाये रखने हेतु अच्छे कार्यों को पुरस्कृत एवं अनुशासनहीनता एवं कर्तव्य में लापरवाही के लिये पर अनुशासनात्मक कार्यवाही की गई है। इस वर्ष 3,778 को अच्छे कार्य के लिये पुरस्कृत किया गया है वहीं 505 अधिकारी कर्मचारियों को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिये दंडित किया गया है। 09 आरक्षकों को गंभीर कदाचरण के लिये विभाग की सेवा से पृथक किया गया है।
 बल कल्याण के कार्यक्रमों में विशेष परिस्थितियों को देखते हुये अधिकारी/ कर्मचारियों को कैश लेस ईलाज हेतु पहल कर चिकित्सा मुहैया कराया गया है।
 चेतना कार्यक्रमः-
जन भागीदारी से अपराध मुक्त समाज की परिकल्पना को लेकर बिलासपुर पुलिस द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के अंतर्गत जिले में कार्यक्रम चेतना ’’अतुलनीय बिलासपुर सुरक्षित बिलासपुर’’ चलाया जा रहा है। ‘‘चेतना’’ कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जन भागीदारी से अपराधों पर नियंत्रण, महिलाओं/बच्चों से संबंधित अपराध व सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। साथ ही सायबर फ्राड, धोखाधड़ी और संगठित अपराध पर नियंत्रण हेतु जन जागरूकता, युवा और बच्चों के लिए ‘‘आओ संवारें कल अपना‘‘ ध्येय वाक्य रखते हुए उन्हे नशा से मुक्त कर एक अच्छा नागरिक बनने के लिए उन्हें प्रेरित करने का महत्वपूर्ण कार्य सामुदायिक पुलिसिंग के इस कार्यक्रम में बिलासपुर पुलिस द्वारा किया जा रहा है।
इसके लिये ‘चेतना मित्र समिति‘‘ का गठन किया गया है। पोस्टर और फ्लैक्स, ‘‘आओ संवारे कल अपना‘‘ तथा ‘‘खून की एक बूंद सड़क पर नहीं‘‘ माध्यम से ध्यानाकर्षित कर जन भागीदारी से अपराध नियंत्रण किया जा रहा है। चेतना विरूद्ध सायबर फ्रॉड, चेतना विरूद्ध महिला एवं बाल अपराध, चेतना विरूद्ध दुर्घटना संबंधी अपराध, चेतना विरूद्ध नशा, चेतना विरूद्ध संगठित अपराध के लिये कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इस मुहीम में अब तक लगभग 1200 कार्यक्रम इन विषयों पर आयोजित किये गये हैं तथा चेतना के उक्त विषयागत कार्यक्रमों में अब तक लगभग 50000 लोग लाभान्वित हुये हैं तथा इस माध्यम से लोगों को एक दूसरे से भी अपराध से बचाव, अपराध के नियंत्रण हेतु किये जाने वाले उपाय की जानकारी समाज में फैल रही है। ‘‘चेतना’’ कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक, बिलासपुर श्री रजनेश सिंह स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों की समस्यायें सुनकर उनका त्वरित निदान एवं सलाह देकर जन जागरूकता का कार्य किया जा रहा है। चेतना की इस मुहीम का परिणाम जिले में अपराधों के नियंत्रण के रूप में देखा जा रहा है।
सामुदायिक पुलिस के उक्त फलदायी कार्यक्रम के साथ ही बिलासपुर पुलिस द्वारा कई अर्न्तराज्यीय गिरोहों का पर्दाफाश किया गया एवं काफी संख्या में हथियार बरामद किये गये। युवा वर्ग को नशे की लत से बचाने अफीम, गांजा, नशीली गोलियॉं-इंजेक्शन आदि बरामद कर इसे समूल नष्ट करने स्त्रोत का पता लगाकर प्रभावी कार्यवाही की गई है। सायबर फ्रॉड के क्षेत्र में भी बिलासपुर पुलिस द्वारा केवल अर्न्तप्रान्तीय ही नहीं बंगलादेश, श्रीलंका, कैमरून के अपराधियों को पकड़ कर पीड़ितों को राहत दिलाने हेतु प्रभावी कार्यवाहियॉं की गई है।

-ः महत्वपूर्ण कार्यवाहियॉं:-

अर्न्तप्रान्तीय चोर गिरोह का पर्दाफाश:-

दिनॉक 19.06.24 को डी.एल.एस. कॉलेज अशोक नगर सरकण्डा में मॉ भवानी ज्वेलर्स बलौदा वाले के दुकान संचालक जवाहर प्रसाद सोनी का सोने चांदी के आभूषणो से भरा बैग चोरी करने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर उड़ीसा प्राप्त से चोर गिरोह दीपक प्रधान, अर्जुन प्रधान, आर्यन उर्फ महेष प्रधान, भोला प्रधान को पकड़ कर सोने चांदी के आभूषण किमती 6 लाख रू, 03 नग मोबाईल फोन, 02 नग मोटर सायकल घटना के 08 घण्टे के भीतर बरामद कर उड़ीसा के गंजाम गेंग को सलाखों के पीछे भेजने में सफलता अर्जित हुई।

उत्तर प्रदेश का गैंगस्टर जब्बार गौरी गैंग का पर्दाफाश:-

दिनांक 11.05.24 को बिलासपुर रतनपुर बाई पास हाईवे के ग्राम बेलमुंडी थाना हिर्री के पास रेड कार्यवाही कर गांजा एवं मवेशी तस्करी के 10 आरोपियों- इमरान कुरैशी, जब्बार गौरी, विनोद कुमार घृतलहरे, तरसेम लाल भगत, अजमेरी पिता कमरूद्दीन, मोहम्मद फरमान, वाजिद कुरैशी, साकिब कुरैशी, नवील खान, दानिश कुरैशी को गिरफ्तार किया गया। आरोपियों के कब्जे से एक लोडेड पिस्टल, दो लोडेड देशी कट्टा, 13 जिंदा राउड, 01 खाली खोखा, 02 मैग्जीन एवं धारदार हथियार एवं क्रेटा कार सहित 21 किलो मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। मवेशी तस्करी में उपयोग होने वाले 02 ट्रकों को जप्त किया गया।

ऑन लाईन सट्टा ’’अन्ना रेड्डी सट्टा एप’’ के विरूद्ध कार्यवाही – थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अपराध क्र- 621/24 धारा 6, 7 छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 22 – दिनांक 07.06.24 को इंमलीभाठा सरकंडा में स्थित सुनसान मकान में मोबाईल, लैपटाप इंटरनेट के माध्यम से तथा पेन कागज से रूपया पैसे का दाव लगाकर आनलाईन एवं कागज पेन से सट्टा पट्टी खिलाते दीपक यादव, संजय जायसवाल एवं विकास अग्रवाल को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से 27 नग मोबाईल, 04 लेपटप, 181 सीम कार्ड, 02 रजिस्टर, 02 पेन, विभिन्न बैंकों के पास 07 नग पास बुक, 02 चेक बुक, 19 नग विभिन्न बैंकों के डेबिट/एटीएम कार्ड, 01 पासपोर्ट, 01 पेन कार्ड, 01 वोटर आईडी जप्त किया गया है। इसमें करीब रू.48,50000 लाख रूपये का सट्टा लिखा था।

ऑन लाईन सायबर फ्रॉड के प्रकरणों में सफलतायेंः-

 रेंज सायबर थाना, बिलासपुर अपराध क्रमंाक 05/2024 धारा 420, 386, 34 भा.द.वि. एवं 66(डी) आई.टी एक्ट में प्रार्थी नितिन जैन को 02-03 लड़कियों की फोटो इन्टरनेट से दिखाकर आरोपी रोहित ने स्वयं के मोबाईल से प्रार्थी को आवाज बदलकर लडकी एकता जैन की आवाज मंे बात कर झांसे में लेकर 01 करोड 39 लाख 51 हजार 277 रू की ठगी की गई। आरोपी रोहित जैन निवासी मैहर (म.प्र.)को पकड़कर 02 नग एण्ड्रायड फोन 02 नग कि-पैड फोन 11 नग सिम कार्ड जप्त कर कार्यवाही की गई।

 थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर (छ.ग.) अपराध क्रमंाक 49/2024 धारा 420 भा.द.वि. में सोेनगंगा कालोनी सरकण्डा निवासी पीड़ित महिला से हनुमन्त निकेतन डॉट काम साइट के मोबाईल नंबर 9519248866 से कॉल कर करीब 36,73,000 रू प्राप्त कर ठगी की गई। प्रकरण के आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिनव त्रिपाठी पिता धर्मेन्द्र कुमार त्रिपाठी को ममपोडगंज, प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई ।

 थाना सरकण्डा जिला बिलासपुर का अपराध क्रमंाक 199/2024 धारा 420, 201, 34 भा.द.वि. एवं 66(डी) आई.टी एक्ट में प्रार्थी सियाशरण तिवारी निवासी मोपका बिलासपुर (छ.ग.) से कुल 27,80,510 रूपये ठगी के आरोपी प्रियांशु रंजन, राजवीर सिंह, मो० शोबुज मोरल , टेम्कु कार्ल नगेह को हिमाचल प्रदेश से 02 लैपटॉप, 04 मोबाईल फोन, 06 ए.टी.एम. कार्ड, 02 पासपोर्ट एवं बैंको के पासबुक सहित गिरफ्तार कर कार्यवाही की गई।

 थाना सीपत जिला बिलासपुर (छ.ग.) अपराध क्रमंाक 336/24 धारा 305(ए), 331(4) बी.एन.एस. में दामोदर ज्वेलर्स सीपत से चोरी हुये सोने चांदी के 34,50,000 रू के जेवर के आरोपियों की टेक्निकल इन्पुट व लोकल इन्पुट के आधार पर विवेचना करते हुये बसोर गिरोह के लालमन उर्फ बडका, रामधीन बसोर, सियाराम बसोर, लालजी उर्फ किनका बसोर राजेन्द्र गुप्ता उर्फ गुड्डा बनिया, मनीष सोनी , अमित सिंह को सिंगरौली (म.प्र.) से पकड़कर सोने चांदी के जेवरात सहित लगभग 52 लाख रूपये की संपत्ति बरामद की गई।

 

नशे की विरूद्ध बिलासवपुर पुलिस की मुहीम:-

थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 924/24 एवं 1004/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट में आरोपी कल्पना कुर्रे उर्फ बिन्दु, सृष्टि कुर्रे उर्फ मोटी, गोदावरी कुर्रे उर्फ गिन्नी, विक्रान्त सरकार, रविशंकर मरकाम से कुल 23648 नग किमती करीब 20 लाख रू की गोलियां, 2150 नग किमती करीब 11 लाख रू के एम्पुल इंजेक्शन एक टाटा पंच इलेक्ट्रॉनिक कार किमती करीब 10 लाख रू, एक आईफोन व 02 अन्य एण्ड्रायड फोन किमती करीब 1.5 लाख रू लगभग 42 लाख रूपये की सामग्री जप्त की गई। इसके अलावा नशे के इस अवैध व्यापार की मुख्य सूत्रधार गिन्नी उर्फ गोदावरी को बेनकाब कर इस प्रकार अर्जित अवैध धनराशि से जमीन, मकान एवं वाहन खरीदना उजाकर कर कार्यवाही की गई है। बिलासपुर पुलिस ने नशे के आदतन सौदागरों की सम्पत्ति जप्त की है जो प्रदेश में पहली कार्यवाही है ।

 थाना सिविल लाईन, बिलासपुर के अप.क्र. 162/2023 एवं थाना सरकण्डा के अप.क्र. 258/2023 धारा 21, 22, 29 एन.डी.पी.एस.एक्ट के प्रकरण में नशे का मुख्य सरगना आरोपी संजीव उर्फ सुच्चा सिंह की पतासाजी लम्बे समय से की जा रही थी। आरोपी के बैंक अकाउंट एवं संपत्तियों की जानकारी लेने पर पाया गया कि आरोपी पिछले लगभग 20 वर्षों से नशीली दवाईयों के अवैध कारोबार में संलिप्त है। अतः श्री निमितेश सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, सिविल लाईन, बिलासपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर आरोपी संजीव उर्फ सुच्चा छाबड़ा को जबलपुर से पकड़ने में सफलता अर्जित हुई।
 थाना मस्तुरी के अप.क्र. 649/24 धारा 18 नारकोटिक्स एक्ट में टेक्निकल इन्ट के आधार पर जांजगीर-बिलासपुर नेशनल हाईवे पर ट्रक क्रमांक एम.एच. 19 जे.डी. 7613 को पाराघाट टोल प्लाजा बेरियर के पास रोककर नवनूर सिंह निवासी अमृतसर पंजाब के कब्जे से मादक पदार्थ अफीम 02 कि. ग्राम किमती करीब 2,50,000 रू जप्त कर कार्यवाही की गई है। आरोपी से 60 लाख रूपये मूल्य की संपत्ति बरामद की गई है।

 अपराध क्रमांक 465/24 धारा 21, 22 नारकोटिक्स एक्ट में आरोपी अमित ठाकुर, महेंद्र सागर व ललिता सागर के कब्जे से कुल 854 नग नशे के नारफिन एवं रेक्सोजेसिक इंजेक्शन एम्पुल एक स्विफ्ट कार, एक मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल फोन कुल जुमला किमती 12,65,000 रू बरामद कर कार्यवाही की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनाः स्ट्रीट वेंडर्स के लिए बनी वरदान, व्यवसाय बढ़ाने में बन रही मददगार
Next post उत्कृष्ट और मनमोहक प्रस्तुति से युवा छत्तीसगढ़ का नाम करें रोशन -मुख्यमंत्री
error: Content is protected !!