नकली सामान बेचने का धंधा करने वाले व्यापारी पर पुलिस ने रेड कर की कार्यवाही

बिलासपुर. पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह (भा.पु.से) के निर्देशानुसार  ACCU बिलासपुर प्रभारी निरीक्षक  धर्मेंद्र वैष्णव के नेतृत्व में व्यापार विहार स्थित नरेश ट्रेडिंग सेंटर में डुप्लीकेट सामान के विरुद्ध सफल रेड कार्यवाही किया गया है।
*प्रार्थी* रोहित जायसवाल मैसर्स द्वारा अधिकृत हेलॉन/जीएसके सीएच कॉपीराइट, ट्रेडमार्क और पेटेंट उल्लंघन की जांच पता और पूरे भारत में उत्पादों की प्रामाणिकता की पुष्टि करने के लिए अधिकार प्रदान करने वाला प्रासंगिक पीओए एलओए प्राप्त कर रेड कार्यवाही किया गया है।
रेड के दौरान विक्रेता को नकली  सामान का व्यापार करते पाया गया है। जांच के दौरान विक्रेता से नमूने खरीदे जिन पर iodex, eno, all out, black hit के कॉपीराइट और ट्रेडमार्क को प्रमुखता से प्रदर्शित किया गया था । उत्पादों की वास्तविक श्रृंखला पर उपयोग किए जाने वाले कलात्मक कार्यों को दोहराने के लिए रंग संयोजन और मुद्रण शैली का उपयोग किया गया था । ओरिजिनल की तरह ही दिखाई देने वाले सामान मिलने पर नरेश ट्रेडिंग सेंटर व्यापार विहार के मालिक कमलेश मखीजा के विरुद्ध थाना तारबाहर में अपराध क्रमांक 144/23 पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष न्यायिक रिमांड हेतु प्रस्तुत किया जायेगा।
*जाहिर है कि ऐसे नकली उत्पाद की  आम जनता पहचान नही कर सकती,  जिसका फायदा ऐसे आरोपी उठाकर सामान बेचते हैं, बिलासपुर पुलिस ऐसे मामलों में आगे भी कार्यवाही करती रहेगी।*
 उक्त सफल रेड कार्यवाही में ACCU प्रभारी धर्मेंद्र वैष्णव एवं  तारबाहर प्रभारी निरीक्षक  मनोज नायक के साथ  उप निरीक्षक अजय वारे,  ASI टोप्पो , प्रधान आरक्षक बलबीर सिंह, आरक्षक सरफराज खान, तरुण केशरवानी, निखिल राव , सूरज का योगदान रहा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!